Bollywood में ड्रग माफियाओं के खिलाफ जंग छेड़ने वाले सांसद Ravi Kishan को Y+ सुरक्षा
देश को ड्रग के नशे से बचाने के लिए भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने ये मुद्दा देश की संसद में उठाया. इसके बाद उन्हें ड्रग माफियाओं से धमकी मिलने लगी थीं.
नई दिल्ली: Bollywood के अभिनेताओं को अपना रोल मॉडल मानने वाले लोग अब उन्हीं फिल्मी सितारों के चाल चरित्र को देखकर हैरत में पड़े हुए हैं. Bollywood में कैसी अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं जिनके ड्रग माफियाओं केफिल्म अभिनेता सम्बन्ध हैं.
देश को ड्रग के नशे से बचाने के लिए भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने ये मुद्दा देश की संसद में उठाया. इसके बाद उन्हें ड्रग माफियाओं से धमकी मिलने लगी थीं. अब रवि किशन को सरकार ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाने का फैसला किया है.
रवि किशन ने CM Yogi को दिया धन्यवाद
आपको बता दें कि अभिनेता और MP रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद दिया. गोरखपुर से से भाजपा सांसद ने सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया.
रवि किशन ने ट्वीट कर लिखा कि पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है. मेरी आवाज़ हमेशा सदन में गूंजती रहेगी.
ड्रग का मुद्दा उठाने पर खूब चर्चा में रहे थे रवि किशन
उल्लेखनीय है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले को लेकर दंगल मचा हुआ है. इस मसले को संसद में उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रवि किशन बीते दिनों काफी चर्चा में रहे थे. उन्हें कई सियासी प्रहार भी झेलने पड़े थे. सपा सांसद और अभिनेत्री रहीं जया बच्चन ने तो उन्हें थाली में छेद करने वाला तक कह दिया था.
क्लिक करें- Bihar Election 2020: पहले चरण का नामांकन आज से, उम्मीदवारों के नाम अब तक घोषित नहीं
जया बच्चन से हुई थी तकरार
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन रवि किशन पर बहुत चिढ़ गयी थीं. उन्होंने बौखलाहट में राज्यसभा में ही रवि किशन को खरी खोटी सुनाईथी और उन्हें जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करने वाला बता डाला. इसके अलावा रविकिशन को लेकर बॉलीवुड की कई सेलेब्रिटी ने सवाल खड़े किए और उनपर इंडस्ट्री को बदनाम करने का आरोप लगाया गया.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234