Ram Mandir के लिए रवाना हुए महाकाल में बने 5 लाख लड्डू, जानें इसकी खासियत
इसी बीच मुख्यमंत्री योगी ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री पिछले 11 दिन में तीसरी बारी अयोध्या के दौरे पर आए हैं.
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में तैयार किए गए पांच लाख लड्डू पांच ट्रकों में भरकर यहां से अयोध्या के लिए रवाना किया. यादव ने अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों के साथ ट्रकों को भगवा झंडे लहराकर रवाना किया. इन पांच ट्रक को भगवान राम की तस्वीरों से सजाया गया था.
50 ग्राम का है एक लड्डू
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रत्येक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है और पूरी खेप 250 क्विंटल है. इससे पहले एक-एक लाख लड्डुओं से भरे पांच ट्रक उज्जैन से भोपाल पहुंचे थे. महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचन्द जुनवाल ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा करने के बाद कि मिठाई "बाबा महाकाल" के प्रसाद के रूप में अयोध्या भेजी जाएगी, पांच दिनों में मंदिर के कम से कम 150 कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के लोगों ने इन लड्डुओं को तैयार किया.’’
उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर परिसर में एक विशेष इकाई है जो लड्डू तैयार करती है. पिछले हफ्ते, मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उज्जैन मंदिर से पांच लाख लड्डू भेजे जाएंगे. पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ने समारोह के लिए राज्य से 300 टन बेहतरीन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा है.
सीएम योगी ने किए दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे और यहां सबसे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किए. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री राम मंदिर गए और ‘सुखी-स्वस्थ’ उत्तर प्रदेश की कामना की इस दौरान, मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री पिछले 11 दिन में तीसरी बारी अयोध्या के दौरे पर आए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.