Famous Ram Temple: देश के कोने-कोने में विराजमान हैं भगवान राम, जानें रामलला के मशहूर धाम
Famous Ram Mandir in India: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. बता दें कि इसकी तैयारियां खूब जोरों पर चल रही है. आपको भगवान राम के उन दस मंदिरों के बारे में जानकारी देंगे, जिसके दर्शन करने से ही आपके दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं.
Famous Ram Mandir in India: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. बता दें कि इसकी तैयारियां खूब जोरों पर चल रही है. इस दौरान देश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंच कर इस भव्य समारोह में शामिल होना चाह रहे हैं और इसका हिस्सा बन भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करना चाह रहे हैं. 22 जनवरी को अपने जन्मस्थल पर विराजमान होने जा रहे हैं.
दर्शन से ही दुःख हो जाते हैं दूर...
आपने भगवान राम के जयकारे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुनने को आसानी से मिल जाएंगे. आज हम आपको भगवान राम के उन दस मंदिरों के बारे में जानकारी देंगे, जिसके दर्शन करने से ही आपके दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं.
अयोध्या
यूपी के अयोध्या में स्थित अयोध्या में भगवान राम का जन्म हुआ था. शस्त्रों की जानकरी के अनुसार इस स्थान पर कभी त्रेतायुग में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था. यहां पर श्री राम का भव्य और विशाल मंदिर बन रहा है. 22 जनवरी के दिन अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त है.
त्रिप्रायर श्री राम मंदिर
केरल केर के त्रिशूर शहर में स्थित भगवान राम के इस मंदिर के दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं. लोगों में इस मंदिर की बड़ी मान्यता है. लोगों का यहां की मूर्ति को लेकर कहना है कि भगवान राम के इस मंदिर में श्री कृष्ण स्वयं पूजा करते हैं.
चित्रकूट राम मंदिर
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की भी अलग ही मान्यता है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बार्डर पर स्थित चित्रकूट में भगवान राम की बंदे धूमधाम से पूजा की जाती है. यहां पर भगवान राम ने माता सीता और लक्ष्मण के साथ वनवास किया था.
श्री राम तीर्थ मंदिर
पंजाब के अमृतसर में स्थित भगवान राम के मंदिर में भी सेंकडों की संख्या में भक्तों की भीड़ जुटती है. इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि जब लंका से लौटने के बाद श्री राम ने माता सीता का त्याग किया था, तब माता सीता ने इसी स्थान पर महर्षि बाल्मीकि के आश्रम में शरण लिया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.