Ayodhya Ram Mandir LIVE: आ ही गए रघुनंदन सजवा दो द्वार-द्वार... अयोध्या में सज गया राम दरबार, अब सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार

Ram Mandir LIVE Pran Prathishta: राम लला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज पांचवां दिन है. अब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की उलटी गिनती शुरू हो गई है. दो दिन बाद ही उनकी प्राण प्रतिष्ठा होनी है. साथ ही राम मंदिर का उद्घाटन भी होगा. आज से अस्थायी गर्भ गृह में राम लला के दर्शन नहीं होंगे. उन्हें नए बने राम मंदिर के गर्भगृह में स्थानांतरित किया जाएगा.

नई दिल्लीः Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: राम लला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज पांचवां दिन है. अब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की उलटी गिनती शुरू हो गई है. दो दिन बाद ही उनकी प्राण प्रतिष्ठा होनी है. साथ ही राम मंदिर का उद्घाटन भी होगा. आज से अस्थायी गर्भ गृह में राम लला के दर्शन नहीं होंगे. उन्हें नए बने राम मंदिर के गर्भगृह में स्थानांतरित किया जाएगा. 


आज राम लला को वास्तु शांति के बाद सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा. सुबह शर्कराधिवास और फलाधिवास किया जाएगा और शाम को पुष्पाधिवास में किया जाएगा. कहा जा रहा है कि आज पाकिस्तान के हिंगलाज शक्तिपीठ से भेजा गया जल अयोध्या पहुंचेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: राममय हुई अयोध्या, साइकिल से पहुंच रहे हैं लोग

    अयोध्या पूरी तरह से धार्मिक उत्साह में डूबी हुई है और हर ओर 'सीता राम' और 'जय हनुमान' के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. लोग 'जय श्री राम' लिखे वस्त्र धारण किए दिखाई दे रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद से साइकिल चलाकर 63 वर्षीय नेमाराम प्रजापति भगवान राम की भूमि यानी अयोध्या पहुंचे हैं. 

    प्रजापति ने कहा, 'मैंने 1992 से जूते नहीं पहने हैं और मेरा संकल्प था कि मैं जूते तभी पहनूंगा जब अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा. मैं प्रभु राम के दर्शन के लिए अहमदाबाद से नंगे पैर साइकिल चलाकर अयोध्या पहुंचा हूं.'

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: उत्तर प्रदेश: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले आमंत्रित लोगों के लिए वाराणसी के 'सुरभि शोध संस्थान' द्वारा अयोध्या के सरस्वती विद्या मंदिर में प्रसाद के 10,000 पैकेट तैयार किए गए.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर राजनीतिक विवाद पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, 'विनाश काले विपरीत बुद्धि'

     

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले करीब 400 किलो का ताला-चाबी अलीगढ़ से अयोध्या पहुंचा

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले लता मंगेशकर चौक पर पीएसी बाराबंकी पुलिस बैंड ने किया प्रदर्शन

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: पीएम मोदी ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मैथिली ठाकुर का भजन किया शेयर

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कश्मीर, तमिलनाडु और अफगानिस्तान से मिले उपहार श्रीराम मंदिर के 'यजमान' अनिल मिश्रा को सौंपे.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बाबर रोड पर लगाए 'अयोध्या मार्ग' के स्टिकर

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले नागपुर में राम भजन पर नाचते स्कूली बच्चे

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: हैदराबाद से अयोध्या पहुंचा 1265 किलो लड्डू का प्रसाद

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link