Live Ayodhya Ram Mandir: नवकंज लोचन कंज मुख कर, कंज पद कन्जारुणम... हो गई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, सज धज के विराजे श्रीराम

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live: राम, हर किसी के रोम-रोम में बसा है ये नाम. आशा, आस्था, आशीर्वाद की अनुभूति हैं राम. आज उन्हीं राम के बाल स्वरूप यानी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसके लिए अवध नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया. इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनने के लिए देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या पधारे. राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की इस पावन वेला पर अयोध्या में हो रहे घटनाक्रमों से जुड़े पल-पल के अपडेट जी हिंदुस्तान पर पढ़िए लाइवः

नई दिल्लीः Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: राम, हर किसी के रोम-रोम में बसा है ये नाम. आशा, आस्था, आशीर्वाद की अनुभूति हैं राम. आज उन्हीं राम के बाल स्वरूप यानी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसके लिए अवध नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया. इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनने के लिए देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या पधारे.


राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की इस पावन वेला पर अयोध्या में हो रहे घटनाक्रमों से जुड़े पल-पल के अपडेट जी हिंदुस्तान पर पढ़िए लाइवः

नवीनतम अद्यतन

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने खोला उपवास

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने साष्टांग प्रणाम किया

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    राम लला की मूर्ति का अनावरण होने पर भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पुष्प वर्षा की.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 
     
    प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला की पहली तस्वीर आई सामने

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 
     
    राम लला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान है जारी

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    राम मंदिर में पीएम मोदी और मोहन भागवत अनुष्ठान में बैठे

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    राम मंदिर परिसर में पहुंचे पीएम मोदी

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    अयोध्या पहुंचे अरबपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी

    मुकेश अंबानी ने कहा, 'आज भगवान राम आ रहे हैं, 22 जनवरी को पूरे देश के लिए राम दिवाली होगी.' वहीं नीता अंबानी ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक दिन है.'

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम भजन गाया.

     

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, (बिड़ला मंदिर) में पूजा-अर्चना की.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आज बीजेपी नेता उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ने एक-दूसरे को गले लगाया

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    गायक अनुराधा पौडवाल ने गाया राम भजन

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    अयोध्या पहुंचे सचिन तेंदुलकर

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कहते हैं, 'यह खुशी का दिन है. दुनिया भर से लोग प्राणप्रतिष्ठा समारोह में भाग ले रहे हैं...'

    उन्होंने समारोह पर राजनीतिक विवाद पर कहा, 'अगर यह बीजेपी का एजेंडा होता तो विपक्ष को निमंत्रण नहीं दिया जाता. उन सभी को निमंत्रण मिला...प्रसिद्ध हस्तियों और राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है. विपक्ष को यहां आना चाहिए था लेकिन उन्होंने इसका बहिष्कार किया, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आगामी चुनाव में उनका बहिष्कार करें.'

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    गायक सोनू निगम ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले गाया 'राम सिया राम'

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने गाया राम भजन.

    उन्होंने कहा, 'यह एक जबरदस्त दिन है. हम इस दिन का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह दिन आ ही गया...'

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- 'यह सनातन के शासन और 'राम राज्य' की पुनः स्थापना का दिन है. यह दिन सदियों के संघर्ष और हजारों लोगों के बलिदान के बाद आया है...मुझे लगता है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो यह संभव नहीं था...'

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी और राम चरण अयोध्या पहुंचे.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: 

    प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी तरह सज गया है मंदिर

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अयोध्या के लिए रवाना हुए

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास बोले- '...सब कुछ बहुत अच्छे से हो रहा है. राम भक्त जो चाहते थे, वह आज पूरा हो रहा है...रामलला विराजमान होते ही...सभी कठिनाइयां समाप्त हो जाएंगी.'

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अमेरिका में प्रवासी भारतीयों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले न्यू जर्सी के मोनरो में ओम श्री साईं बालाजी मंदिर में प्रार्थना की.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: राम जन्मभूमि स्थापना समिति, त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने विदेशी मित्रों और भारतीय प्रवासियों के साथ मिलकर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले जश्न मनाया.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अयोध्या के लिए रवाना हुए साउथ सुपरस्टार राम चरण और चिरंजीवी

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अयोध्या के लिए रवाना हुए सचिन तेंदुलकर

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत बोले- 'आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारत के लिए सबसे बड़ा उत्सव है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां बड़े उत्साह और धूमधाम से की जा रही हैं...मैं इसके लिए देश के लोगों को बधाई देता हूं.'

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर गायक कैलाश खेर ने भगवान राम के लिए कुछ पंक्तियां गाईं.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने X पर पोस्ट किया, 'ऐतिहासिक शहर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस युगांतकारी दिन पर बधाई. पूरे देश में राष्ट्रीय गौरव के पुनर्जागरण के जश्न के पल को देखकर खुशी हो रही है...'

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभिनेता मनोज जोशी बोले, 'यह एक अद्भुत एहसास है. हम एक दैवीय शक्ति का एहसास करने जा रहे हैं. हमारे रामलला आज 'प्राण प्रतिष्ठित' होंगे...

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा कड़ी करते हुए लता मंगेशकर चौक पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरयू घाट का दृश्य.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. श्रीराम माधव नेने के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुईं.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अभिनेता आयुष्मान खुराना अयोध्या के लिए रवाना हुए.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अनुपम खेर ने कहा, 'भगवान राम के पास जाने से पहले भगवान हनुमान के दर्शन करना बहुत जरूरी है...अयोध्या का माहौल बहुत ही सुंदर है. हर तरफ जय श्री राम का नारा है...दिवाली आ गई है.'

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अयोध्या के लिए रवाना हुए अभिनेता जैकी श्रॉफ

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अभिनेता अनुपम खेर ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अमेरिका में प्रवासी भारतीयों ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले नॉर्थबोरो के श्री राधा कृष्ण मंदिर में गाए राम भजन 

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की झलकियां

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: फूलों-लाइटों से सजाए गए राम मंदिर का नया वीडियो आया सामने

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या को चार जोन में बांटा गया है. हर जोन की जिम्मेदारी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के कंधे पर है. सभी जोन में 17 वरिष्ठ आईपीएस, 24 सहायक पुलिस अधीक्षक, 41 आईपीएस, 44 एएसपी, 140 डीएसपी, 208 इंस्पेक्टर, 1196 सब इंस्पेक्टर, 83 घुड़सवार, 4350 सिपाही, 590 मुख्य आरक्षी, 130 यातायात पुलिस, 325 यातायात मुख्य आरक्षी और 2700 पीएसी के जवान तैनात हैं. इसी तरह 850 अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अयोध्या में जबरदस्त सुरक्षा पहरा है. बिना पास के अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है.

    नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. अयोध्या आने वाली ट्रेनों की भी कड़ी चेकिंग की जा रही है. डॉग स्क्वाड की टीमें भी सुरक्षा में लगी हुई हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link