Ram Lalla Darshan Today: रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए गए. ऐसे में दिन निकलने से पहले ही भारी भीड़ जमा हो गई. इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि यह संभावना नहीं है कि हर कोई नई राम लला की मूर्ति का 'दर्शन' कर पाएगा. यह उन्होंने मंगलवार की बात की है, जब लाखों भक्त पूजा करने के लिए मंदिर पहुंच गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्येन्द्र दास ने कहा, 'आज यहां इतनी भीड़ उमड़ी है कि हर कोई आज दर्शन नहीं कर पाएगा और कल और अगले कुछ दिनों तक यही भीड़ दिखाई देगी.' आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि ऐसा लगता है कि मंदिर शहर (अयोध्या) 'त्रेता युग' के समय में वापस चला गया है, जिसमें भगवान राम रहते थे.


सत्येन्द्र दास ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद (अयोध्या) नगरी पवित्र हो गई है. त्रेता युग में जब भगवान राम वापस आए तो अयोध्या नगरी आनंदित हो गई...आज त्रेता युग की झलक दिख रही है. इतने सारे भक्त अब अयोध्या आए हैं और यहां जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं, ऐसा लगता है कि हम त्रेता युग के समय की अयोध्या में वापस आ गए हैं.'


आज क्यों हुई इतनी भीड़
मंगलवार को भारी भीड़ की वजह पर मुख्य पुजारी ने कहा, '4,000 संत आए हैं. देशभर से हर पुजारी अपने साथ 2-4 लोगों को लेकर आया है. इससे व्यापक भीड़ उमड़ पड़ी.' आचार्य ने कहा कि भगवान रामलला की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में जुटे भक्तों का उत्साह देखने लायक है.


राम मंदिर के अनुष्ठान
सत्येन्द्र दास ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे आरती हुई. उन्होंने कहा, 'आरती और भोग को लेकर कुछ दिनों में नई व्यवस्था बनानी होगी.'


उन्होंने कहा, 'दर्शन सुबह 6:30 बजे से चल रहा है. नई मूर्ति, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी और छोटी मूर्तियों दोनों की पूजा की जा रही है. भक्त 'दर्शन' कर रहे हैं.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.