Basant Panchami 2021: कमजोर दिमाग वाले बच्चे भी हो जाएंगे होशियार, करें ये आसान उपाय
बसंत पंचमी के दिन सुर और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूरे विधि-विधान से पूजा करने पर उनका आशिर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन मां की अर्चना करने से कमजोर दिमाग के बच्चे भी कुशाग्र बुद्धि वाले हो जाते है.
नई दिल्ली: माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देशभर में खूब धूमधाम से मनाए जाने वाला पर्व बसंत पंचमी (Basant Panchami) इस साल 16 फरवरी को पड़ रहा है. बसंत पंचमी के दिन सुर और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूरे विधि-विधान से पूजा करने पर उनका आशिर्वाद प्राप्त होता है. देवी सरस्वती को स्कूल और कॉलेजों में भी पूजा जाता है. इस दिन मां की अर्चना करने से कमजोर दिमाग के बच्चे भी कुशाग्र बुद्धि वाले हो जाते है.
आइए जानते हैं मां सरस्वती के जुड़े कौन से उपाय करने से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है.
1. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की अर्चना करने से बौद्धिक विकास होता है. इस खास दिन पर नवजात शिशु, जिनकी यह पहली बसंत पंचमी है उनकी जीभ पर चांदी की सलाई की मदद से शहद से 'ऊँ ऐं' मंत्र लिखें. ऐसा करने से बच्चे की वाणी मधुर होती ह और उसका बौद्धिक विकास भी बेहतर होगा. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी बच्चे को विशेष सफलता हासिल होती है.
2. बसंत पंचमी के दिन तीन साल तक की उम्र के बच्चे के हाथ से एक कॉपी पर लाल रंग की स्याही से 'ऊँ ऐं' मंत्र लिखवाएं. इसके बाद मां की पूजा करें. इस उपाय को करने से बच्चा दिमागी रूप से होशियार होता है.
3. मां सरस्वती को वाणी की देवी भी कहा जाता है. ऐसे में जिन बच्चों को बात करने में हकलाने, तुतलाने या झिझक महसूस करने जैसे वाणी दोष हैं, बसंत पंचमी के दिन उनकी जीभ पर चांदी की सलाई की मदद से केसर से 'ऊँ ह्रीं श्रीं सरस्वत्यै नमः' मंत्र लिख दें. इस उपाय को करने से बच्चे का वाणी दोष तो दूर होगा ही, साथ ही बच्चा ओजस्वी वक्ता भी बनता है.
ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2021: राशि के अनुसार करें मंत्रों का जाप, बरसेगी मां सरस्वती की कृपा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.