नई दिल्लीः आज मंगलवार और 2 फरवरी 2021 है. आज हनुमान जी का विशेष दिन कृपा बरसाएगा. आज के दिन का पंचांग (Today Panchang) आपके लिए पंचमी तिथि लेकर आया है. साथ ही आज का नक्षत्र हस्त नक्षत्र और धृति योग है, जिसमें आपके सारे काम शुभ होंगे. इस योग में आप कोई भी शुभ, पुण्य फलों वाला काम करेंगे तो उसका फल लंबे समय तक मिलेगा. इसके अलावा राशियों (Aaj Ka RashiFal) का प्रभाव भी आपके प्रत्येक दिन पर पड़ता है. किस जातक की राशि आज कैसी है और क्या है उसका फलादेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मेष- आज धन लाभ के योग हैं पर खर्चे भी साथ ही तैयार रहेंगे. आज घर वाले आपका सहयोग करेंगे पर आप थोड़े उखड़े रहेंगे. आप हनुमान चालीसा का पाठ करें 
वृष- आज आपके अन्दर नया उत्साह रहेगा. विचार ज्यादा करेंगे. आज सफलता कुछ कम मिलेगी क्योंकि आप थोड़े स्लो रहेंगे. नया कपड़ा न पहनें.
मिथुन- आज परिवर्तन के योग हैं. आज कोई उलटफेर हो सकता है. बुध अस्त हो रहे हैं. शान्ति से लाभ कमा सकते हैं. आज शांत रहने का प्रयास करें. पालक का दान करें


कर्क- आज लाल रंग से लाभ होगा. आज घर वाले आपका सहयोग करेंगे. बाहर वाले कठिनाई पैदा करेंगे. प्रदोष काल में शिव का पंचोपचार पूजन करें.
सिंह- आज जरूरी काम भूल सकते हैं. जरूरी कामों की लिस्ट पहले बना लें. आज कानूनी मामलों में लाभ होगा. भाग्य आपका साथ देगा. हनुमान जी
की कपूर से आरती करें.
कन्या- आज अधिक चिंता न करें. आज भविष्य की चिंता आपको सताएगी. भविष्य की चिंता छोड़ें. वर्तमान में जियें. आज बाल न कटवाएं.


तुला- आज कोई नया ऑफर मिलेगा. निवेश से लाभ होगा. आज वाहन का प्रयोग सावधानी से करें. आज लाल रंग से लाभ है. काले के कारण नुकसान होगा.
वृश्चिक- आज जल्दबाजी के कारण आप भटक सकते हैं. आज हर काम को सही से जांचे. आज की गलती भारी पड़ सकती है. आज जल्दबाजी न करें.
धनु- आज ज्यादा सोचना भारी पड़ेगा. तुरंत कहने से लाभ होगा. आज लाभ का अवसर आपको मिलेगा. झिझक के कारण आपको नुकसान होगा. 


मकर- आज किसी नौजवान के कारण नुकसान होगा. बड़े लोगों के कारण लाभ होगा. आज कोई सरप्राईज आपको मिलेगा जो आपको रिलेक्स करेगा. सुन्दर कांड का पाठ करें.  
कुंभ- लोग आपको मिसयूज करेंगे. थैंक्यू भी नहीं कहेंगे. आज अपने काम से काम रखें. लोगों के काम में टांग न अड़ाएं
मीन- आज अजनबी से मुलाकात होगी. भविष्य में लाभ देगी. आज गुस्सा न करें. लचीला रवैया अपनायें.


यह भी पढ़िएः Daily Panchang: आज है हस्त नक्षत्र और धृति योग, जानिए क्या है पंचांग में


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.