नई दिल्लीः आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. आज 16 फरवरी 2021 और दिन मंगलवार है. वसंत पंचमी का दिन भी आज है. जिसे श्री पंचमी कहते हैं. आज अमृत काल: शाम को 06 बजकर 18 मिनट से रात 08 बजकर 04 मिनट तक है. सर्वार्थ सिद्धि योग आज रात 08 बजकर 57 मिनट से कल 17 फरवरी को प्रात: 06 बजकर 58 मिनट तक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


विजय मुहूर्त भी है जो दोपहर 02 बजकर 28 मिनट से दोपहर 03 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. आज की राशियां क्या कह रही हैं बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


मेष- आज हर परेशानी हल कर लेंगे. आजका सूर्य आपके भाग्य को जगाने के लिए उदय हुआ है. आज भाग्य आजमा लें. सारी दिक्कतें दूर होंगी. आमदनी के नये रास्ते खुलेंगे. यात्रा में सावधानी बरतने की जरूरत है. आज शीशा देखकर ही घर से बाहर निकलें.
वृष- आज आपका दिन भागदौड़ भरा रहेगा. मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. फल कम मिलेगा. आज कोई अनहोनी घट सकती है. विचारों को शान्त रखने का प्रयास करें. यात्रा करते वक्त सावधानी बरतें.
मिथुन- आज गर्म स्वभाव से काम बिगड़ सकते हैं. आज Flexible रहने का प्रयास करें. अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं. तभी सारे काम पूरे कर पाएंगे. जीवनसाथी का साथ शुभ रहेगा. आज हर काम में अपने जीवनसाथी की सलाह लें. आज वो ही आपकी नय्या पार कराएंगे.


कर्क- आज आपकी हिम्मत टूट सकती है. मेहनत में लगे रहेंगे तो बन्द दरवाजे भी आज खुल जाएंगे. खांसी और कफ से परेशान रहेंगे. आत्मविश्वास के लिए योग एवं ध्यान की आवश्यकता रहेगी. आज सेहत पर विशेष ध्यान दें
सिंह- आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज घर और ऑफिस में अच्छा वातावरण मिलने के कारण आप खुश होंगे. नौकरीपेशा लोग उच्च पद प्राप्त करेंगे.  निर्णय सावधानी और विवेक से लें.
कन्या- आज क्रोध और ज़िद हानि करायेंगे. अच्छे दोस्त भी आज दुश्मन बन सकते हैं. अपने गुस्से पर काबू करना सीखें. आज अचानक पैसा आ सकता है. आपकी हवाई उड़ान आज आपको पटखनी दे सकती हैं. सोच-समझकर ही पैसे का उपयोग करें. 


तुला- आज कोई धोखा दे सकता है. आज बाहर वालों को तो छोड़िए. कोई खासमखास भी आपको चूना लगा सकता है. उत्तर दिशा की यात्रा न करें. हो सके तो यात्रा को टालने का प्रयास करें. गुड़युक्त मूंगफली खाकर ही घर से बाहर निकलें.
वृश्चिक- आज मान-सम्मान बढ़ेगा. आपके सद्गुण आज आपको पुरस्कार दिला सकते हैं. आज आपके व्यक्तित्व में चार चांद लग सकते हैं. आज धन लाभ अवश्य होगा. परन्तु आपकी सफलता से आपके शत्रु जल सकते है, आज आपको सावधान रहने की सख्त जरूरत है.
धनु- आज किस्मत आपके साथ है, लेकिन फिर भी आपके नेम और फेम को कलंक लग सकता है. आज आपको प्रेक्टिकल ऍप्रोच रखने की आवश्यकता है. रक्त सम्बन्धी रोग परेशान करेंगे. परिवार में पिता के लिए भी समय भारी चल रहा है. अपने और अपने परिवार का आज विशेष ध्यान रखें.


मकर- आज सीधी चाल उल्टी पड़ सकती है. सफलता चाहते हैं, तो आज पहले से ही संभल कर कदम उठाएं. किसी का बुरा न करें न सोचे. वाहन सुख प्राप्त होने के योग हैं. किसी दोस्त के कारण या बाहरी व्यक्ति के कारण परेशानियों से निजात मिलेगी. आपके भाग्य में आज नया वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं.
कुंभ- आज खर्चें बढ़ सकते हैं. जीवनसाथी या बच्चों के भविष्य को लेकर पैसों की जरूरत पड़ सकती है. आपके पुराने दोस्त आज आपकी मदद कर सकते हैं. पढ़ाई में मन लगेगा. कॉम्पीटिशन में सक्सेस प्राप्त होगी. करियर को लेकर भविष्य उज्जवल रहेगा.
मीन- आज सहयोगी आपसे परेशान रहेंगे. आपकी दखलअंदाज़ी के कारण आज उनका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. पैरों में दर्द रहेगा. हो सके तो पैदल चलने से बचें. शरीर को आराम देने की कोशिश करें. 


यह भी पढ़िएः Daily Panchang 16 फरवरी 2021 आज बसंत पंचमी, जानिए तिथि और राहुकाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.