नई दिल्लीः आज शुक्रवार 29 जनवरी है. पौष मास के खत्म होने के बाद माघ मास की शुरुआत हो रही है. आज के दिन पंचांग आपके लिए आयुष्मान योग लेकर आया है. इस योग में आप कोई भी शुभ, पुण्य फलों वाला काम करेंगे तो उसका फल लंबे समय तक मिलेगा. इसके अलावा राशियों का प्रभाव भी आपके प्रत्येक दिन पर पड़ता है. किस जातक की राशि आज कैसी है और क्या है उसका फलादेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- आज लेन देन में सावधानी बरतें. असावधानी के कारण नुकसान होगा. व्यापार से लाभ की आशा रहेगी. दोस्तों के कारण नुकसान होगा दोस्तों से सावधान रहें. उपाय-  खट्टे फल का दान करें.
वृष-  आज का दिन फायदेमंद साबित होगा. लाभ से मन प्रसन्न रहेगा. सफलता प्राप्त करेंगे. सोचे हुए कार्य सफल होंगे. गौ माता की पूजा करें.
मिथुन- आज भागदौड़ ज्यादा रहेगी. लोगों का सहयोग मिल सकता है. सौदे में कठिनाई होगी. हो सकता है कि यात्रा रोकनी पड़े. घी का दान करें.



कर्क- पैसा हाथ से निकल सकता है. आज किसी के साथ मतभेद हो सकता है. कोई नया दुश्मन बन सकता है. आज खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी है.
सिंह- किसी पर व्यर्थ के संदेह हो सकता है. आपका मन अनावश्यक बातों में उलझा सकता है. धन लाभ के योग है. कम बोलना लाभदायक है.
कन्या- आज मामले सुलझते चले जाएंगे. धन लाभ की संभावना है. आज भारी भोजन के कारण परेशानी होगी. बाहर का तामसिक भोजन न करें.


तुला- आज चित्त की चंचलता परेशान करेगी. अनावश्यक विवाद पैदा हो सकते हैं. प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी. कटु शब्दों के प्रयोग से बचें.
वृश्चिक- आज यात्राएं होंगी. स्वयं अपने बल पर कार्य संपन्न करेंगे. परेशानी के योग है. स्वास्थ्य के प्रति सर्तक रहें.
धनु- आज आपके अपने ही धोखा देंगे. आपका नुकसान कराएंगे. आज किस्मत सेवा के हाथ होगी. सेवा करेंगे तो मेवा अवश्य मिलेगा.


मकर- आज तनाव के योग हैं. आज काम कम करें. वही कार्य करें जिसके बनने की उम्मीद हो. सजगता से कार्य करें.
कुंभ- आज आप अकेले सौ के बराबर हैं. गलत तरफ जाने से बचें. यात्राएं नुकसान करा सकती हैं. हो सके तो कुछ मीठा खाकर घर से निकलें.
मीन- आज आपकी किस्मत आपके हाथ में है. आपकी योग्यता ही आपके काम सिद्ध कराएगी. लाभ के योग हैं. श्वास संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं. पीपल के पास तेल का दीप जलाएं.


यह भी पढ़िएः आज का पंचांगः शुरू हो रहा माघ मास, जानिए और क्या है खास


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.