नई दिल्ली: आज सोमवार का दिन और 15 फरवरी 2021 की तारीख है. आज माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज वरदा चतुर्थी, कुण्ड चतुर्थी, शांति चतुर्थी गौरी गणेश व्रत है, जिसे किसी भी मंगल कार्य के लिए बेहद शुभ माना जाता है. यह व्रत सौभाग्य को बढ़ाने वाला माना जाता है. इस संयोग का प्रभाव इतना तेज होता है कि इस व्रत को करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. ऐसे में चलिए जानते हैं आज के पंचांग में और क्या-क्या है खास, जो  बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिन- सोमवार


मास- माघ मास


तिथि- शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि


आज का नक्षत्र- उत्तराभाद्रपद नक्षत्र शाम (06:29) तक, गंडमूल रेवती नक्षत्र


आज का योग- साध्य योग, शुभ योग


आज का व्रत- गौरी गणेश व्रत, गुप्त नवरात्र का चौथा दिन


आज का शुभ मुहूर्त- आज दोपहर 12:16 से  12:48 तक. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है.


आज का राहुकाल- आज शाम 08:26 से शाम 09:49 तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.


जानिए क्या है गौरी गणेश व्रत


मान्यता है कि तृतीय तिथि में आने वाली चतुर्थी तिथि को ही यह व्रत रखा जाता है और पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. तृतीय की स्वामी माता गौरी यानी देवी पार्वती को कहा जाता है, जबकि चतुर्थी भगवान गणेश की होती है. ऐसे में गौरी-गणेश के शुभ संयोग में यह व्रत रखा जाता है.



इस व्रत को रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही माता गौरी और भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.


गुप्त नवरात्रि का चौथा दिन


आज गुप्त नवरात्रि का चौथा दिन भी है. आज मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा देवी को पूजा जाता है. धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मां ने सृष्टि की रचना की थी. मां कुष्मांडा की अर्चना करने से मानसिक और शारीरिक विकारों से मुक्ति मिलती है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.