नई दिल्लीः सपनों (Dream) को लेकर मान्यता है कि रात की गहरी नींद में आने वाले हमारे सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. सपने को देखकर उसका अर्थ अगर ठीक तरीके से समझ लिया जाए तो यह आपके भूतकाल के कार्यों के परिणाम और भविष्य में घटने वाली संभावित घटनाओं की जानकारी दे सकता है. ऐसे ही स्वप्न फल के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपने में रीछ देखना
अगर सपने नें आपने रीछ देखा है तो चिंता की कोई बात नहीं है. यह एक शुभ स्वप्न है. इसका अर्थ है कि आपको लाभ होने वाला है या कोई अच्छी खबर मिलने वाली है.



आपकी चिंताओं के दूर होने का भी संकेत है. इसलिए बस मेहनत जारी रखिए आपको शुभ फल जरूर मिलेगा. 


सपने में जुआ खेलना
सपने में जुआ खेलना दिखाई देता है तो सतर्क हो जाएं. अशुभ कर्म का फल अशुभ ही होता है, चाहे वह सपने में हो या हकीकत में. जुआ खेलते देखना एक अशुभ फलदायी स्वप्न है. इसका असली अर्थ है आर्थिक तंगी. यह संकेत देता है कि आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने वाली है. ऐसे में आपको अपने घर के बजट पर ध्यान देना चाहिए.



फिजूलखर्ची हो रही हो तो रोक देना चाहिए. अन्य बातों का भी ध्यान रखिए. 


शराब फेंकते देखना
अगर आपने सपने में शराब फेंकते देखा है तो निश्चिंत रहें यह एक शुभ स्वप्न होता है. इसके अर्थ है कि आपके मन की अशांति हटने वाली है और मन को शांति मिलेगी. आप सुख-चैन का अनुभव करेंगे. यह शुभफलदायी लक्षण है. इसका दूसरा पहलू भी है. अगर आपने सपने में शराब पीते देखा है तो उसका फल अशुभ हो जाता है.


बर्फ गिरती देखी हो तो...
सपने में अगर आप बर्फ गिरती देख रहे हैं तो यह एक अशुभ संकेत है. ऐसा देखने के बाद संभल जाएं. इसका अर्थ है कि शत्रु बढ़ने वाले हैं. दरअसल बर्फ का अर्थ है जमना. आपसी रिश्ते गर्माहट और गर्मजोशी की मांग करते हैं, लेकिन जहां रिश्ते अच्छे नहीं होते वहां कहते हैं कि रिश्तों के बीच बर्फ जम गई है.



बर्फ गिरने का सपना यही बताता है कि किसी नजदीकी व्यक्ति से बैर हो सकता है या कोई रिश्ता खराब हो सकता है. 


यह भी पढ़िएः सपने में देखा है ऐसा आलिंगन तो आज फूंक-फूंक कर रखें कदम!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.