नई दिल्लीः पंचांग के अनुसार 12 फरवरी 2021 यानी आज से गुप्त नवरात्रि 2021 की शुरुआत हो रही है. मां दुर्गा की साधना के लिए यह समय महत्वपूर्ण होता है. 21 फरवरी 2021 को इसकी समाप्ति होगी. धार्मिक-आध्यात्मिक मान्यताओं के अनुसार गुप्त नवरात्रि में ध्यान-साधना करके दुर्लभ शक्तियां भी प्राप्त की जा सकती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


माघ मास की गुप्त नवरात्रि को माघ गुप्त नवरात्रि और आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि को आषाढ़ गुप्त नवरात्रि कहते हैं. आज जीवन में सफलता शांति और सुख-संपदा पाने के लिए माता की पूजा से जुड़े उपाय किए जा सकते हैं. इन उपायों को बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


गुप्त नवरात्रि के उपाय


धन सम्बन्धी परेशानी के लिए 
नवरात्रि के प्रथम दिन कन्याओं को सुगंधित और ताजा फूल भेंट में देना शुभ होता है. इसके साथ ही, कोई श्रृंगार सामग्री भी अवश्य दें. 


मां को प्रसन्न करने के लिए
आप मां को प्रसन्न करना चाहते है तो सफेद वस्त्र छोटी कन्याओं को दें. 


कार्यों में सफलता के लिए
अगर कार्यों में सफलता पाना चाहते हैं तो लाल वस्त्र छोटी कन्याओं को दें. 


बच्चों की उन्नति के लिए
प्रथम दिन मां को प्रसन्न करने के लिए श्वेत फूल अर्पित करें. 


भौतिक कामना के लिए
अगर आपके दिल में कोई भौतिक कामना है तो गुलाब, चंपा, मोगरा, गेंदा, गुड़हल पुष्प अर्पित कर खुश करें.


स्वास्थ्य के लिए
नवरात्र की प्रथमा को देवी के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करने से आरोग्य का वरदान मिलता है जिससे शरीर निरोगी रहता है. 


सुखी दांपत्य जीवन के लिए उपाय
अगर अक्सर आपके और जीवनसाथी के बीच अनबन चलती रहती है तो गुप्त नवरात्रि में हर दिन नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जाप करते हुए अग्नि में घी की आहुति दें.


यदि संभव हो तो जीवनसाथी के साथ इस मंत्र को पढ़ते हुए पूजा करें. हर दिन सुबह पूजा के समय इस मंत्र का 21 बार जाप करें. मंत्र- सब नर करहिं परस्पर प्रीति, चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति.


10 दिन की है गुप्त नवरात्रि
इस वर्ष की माघ नवरात्रि (Magh Gupt Navratri) में 17 फरवरी और 18 फरवरी दोनों ही दिन षष्ठी तिथि रहेगी. माघ माह की इस शिशिर नवरात्रि 2021 में 13 फरवरी को जहां गुरु पूर्व में उदित होंगे तो वहीं 14 फरवरी को शुक्र अस्त होंगे. इसके अलावा 16 फरवरी को बसंत पंचमी है जिसे अबूझ मुहूर्त में गिना जाता है.


यह भी पढ़िएः Gupta Navratri 2021 पंचग्रही संयोग के साथ, ये उपाय करेंगे तो भर जाएगी तिजोरी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.