नई दिल्ली: आज महा शिवरात्रि है. हिंदू धर्म में पूजे जाने वाले 36 करोड़ देवी-देवताओं में भगवान शंकर का विशेष महत्व है. त्रिदेवों में से एक देव शिवजी के व्रत, पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. शिवजी से संबंधित महा शिवरात्रि का पर्व, शिव उपासकों के लिए बहुत बड़ा उत्सव है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महा शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. महा शिवरात्रि में रात जागरण का भी विधान है- इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन रुद्राभिषेक करना भी काफी शुभ माना जाता है. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं-


आज का पंचांग
तिथि- फाल्गुन माह, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि
दिन- मंगलवार
नक्षत्र- धनिष्ठा नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- परिघ योग 11.17 बजे तक, इसके उपरांत शिव योग
चन्द्रमा का मकर के उपरांत शाम 16:33 पर कुंभ राशि पर संचरण


आज का शुभ मुहूर्त
आज दोपहर 12.16 से लेकर दोपहर 01.02 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा. अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाह रहे हैं, तो यह इसके लिए सबसे उपयुक्त समय है.


आज शाम 03.32 बजे से लेकर शाम 04.59 बजे तक राहुकाल रहेगा. किसी भी जातक को इस काल में कोई नया काम शुरू करने से बचना चाहिए. इस काल में कोई नया काम शुरू करने से जातक को मनवांछित फल मिलने की संभावना कम हो जाती है.


जानिए क्या है महाशिवरात्रि का महत्व
सभी शिव भक्तों के लिए इस त्योहार का विशेष महत्व है, लेकिन आध्यात्मिक मार्ग पर चलने वाले साधकों के लिए महाशिवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण होती है. गृहस्थ संसार की महत्वाकांक्षाओं में मग्न लोग इस पर्व को शिव के विवाह-उत्सव की तरह मनाते हैं. इसके अलावा शिवरात्रि को शिव के द्वारा अपने शत्रुओं पर विजय पाने के दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
आध्यात्मिक मार्ग पर चलने वाले साधकों के लिए  ये पर्व विशेष महत्व इसलिए भी रखता है, क्योंकि कहा जाता है, कि यही वह दिन है, जब शिव कैलाश पर्वत के साथ एकात्म हो गए थे. वे एक पर्वत की तरह स्थिर व निश्चल हो गए थे- वहीं यौगिक परंपरा में, शिव को किसी देवता की तरह नहीं पूजा जाता, बल्कि उन्हें आदि गुरु माना जाता है.


गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
आटे में घी और चीनी को मिलाकर नन्दी का स्वरुप बनाएं और सायंकाल 11 वट वृक्ष के पत्ते पर रखकर उस पर सिंदूर से तिलक कर शिव मंदिर में रख करें.


उपाय- आज शिवलिंग पर सफेद चंदन और कनेर अर्पित करें.


यह भी पढ़िए: Happy Maha Shivratri 2022: इन संदेशों के जरिए अपनों को दें महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.