देहरादूनः चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. काफी दिनों से प्रभु शरण में जाने की बाट देख रहे चारधाम श्रद्धालुओं के इंतजार की घड़ी अब समाप्त हुई है. उत्तराखंड सरकार ने बाहर के राज्यों में रहने वाले श्रद्धालुओं पर लगाई गई रोक हटा ली है. यानी कि अब सिर्फ उत्तराखंड वासी ही नहीं बल्कि देशभर के श्रद्धालु ईश चरणों में हाजिरी लगा सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

72 घंटे पहले कोविड-19 टेस्ट जरूरी
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा खोल दी है. हालांकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार ने नियम और शर्तें भी रखी हैं.



इन यात्राओं के लिए यह जरूरी है कि उत्तराखंड में आने से 72 घंटे पहले कोविड-19 का टेस्ट कराया हो और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई हो. 



ओरिजनल रिपोर्ट रखनी होगी साथ
PTI के मुताबिक, चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी सीईओ रविनाथ रमन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यात्रियों-श्रद्धालुओं को अपने साथ ओरिजनल रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी. 



चार धाम को लेकर जारी गाइडलाइंस के अनुसार उत्तराखंड से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आईसीएमआर द्वारा अधिकृत लैब से ही कोविड-19 यानी आरटी पीसीआर टेस्ट ही स्वीकृत होंगे.


रद्द हुई अमरनाथ यात्रा, हेलीकॉप्टर से जाएगी छड़ी मुबारक


सबको मिला अमृत, महादेव ने पिया विष: इसी से सावन का महीना है विशिष्ट