नई दिल्लीः आज बुधवार 20 जनवरी को अगर कोई काम आप शुरू करना चाहते हैं तो यह जान लें कि वह शुभ होगा. आज  के दिन मनोकामना पूर्ति के योग बन रहे हैं. अगर आज की तारीख में आप कोई शुभ शुरुआत करने जा रहे हैं तो समय और अनुकूल परिस्थितियों पर भी ध्यान दीजिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसका फल होगा कि कार्य के शुभ संपन्न होने की संभावना और अधिक बढ़ जाएगी.  इसके लिए जरूरी है कि पंचाग के आधार पर शुभ तिथि और समय की जानकारी ली जाए. आचार्य विक्रमादित्य इसी बारे में मार्गदर्शन कर रहे हैं. 


आज का पंचांग
दिन- बुधवार
मास- पौष
तिथि- सप्तमी और अष्टमी
आज श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म हुआ
आज उभय सप्तमी, मार्तण्ड सप्तमी है
व्रत और 3 बार सूर्य पूजन करने से मनोकामना पूरी होती है


आज का नक्षत्र - रेवती, उत्पात योग


आज का शुभ मुहूर्त
आज 2:14  से  3:05 तक शुभ मुहूर्त रहेगा



आज का राहुकालः आज दोपहर 12:38 से दोपहर 1:59 तक राहुकाल


आज का शुभ शकुनः आज घर से निकलते ही गाय दिखी तो समझिए भगवान कृष्ण की कृपा है. जब आपका काम बन जाए तो किसी गऊशाला में हरा चारा जरूर दान करें. 


जानिए क्या है मार्तंड सप्तमी
मार्तंड भगवान सूर्य के ही कई नामों में से एक है. पौष मास में पड़ने वाली मार्तंड सप्तमी भगवान सूर्य के आविर्भाव का ही दिवस है. भविष्य पुराण के अनुसार जब सारी सृष्टि में अंधकार छाया हुआ था तब सूर्य देव ने स्वयं तपकर सृष्टि को प्रकाश देना स्वीकार किया था. सूर्यदेव को सप्तमी तिथि विशेष प्रिय है, जब सभी देवी-देवताओं को तिथियां बाटीं जा रही थीं तब सूर्य देव ने सप्तमी तिथि चुनी.



संसार की सभी संस्कृतियों में सात का अंक विशेष शुभ माना जाता है. यह अंक ज्योतिष में भी जादुई अंक है. जिन जातकों के जन्म तिथि तारीख का योग सात होता है वह विशेष योग वाले माने जाते हैं. 


सूर्य देव हैं आरोग्य के दाता
मार्तण्ड सप्तमी का व्रत रखते हुए व्यक्ति को सात्विक स्वरूप अपनाना चाहिए. नित्य क्रिया से निवृत होकर सूर्योदय के समय स्नान करें. स्नान के बाद संकल्प करके अदिति पुत्र सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. इस समय सूर्य भगवान को ओम श्री सूर्याय नम:, ओम दिवाकराय नम:, ओम प्रभाकराय नम: नाम से आर्घ्य देना चाहिए तथा साथ ही साथ परिवार के स्वास्थ्य व कल्याण हेतु उनसे प्रार्थना करनी चाहिए.



पूजा के बाद सप्तमी कथा का पठन करना चाहिए. सूर्य के इस रूप की पूजा से रोग का शमन होता है और व्यक्ति स्वस्थ एवं कांतिमय हो जाता है. शास्त्रों में इस व्रत को आरोग्य दायक कहा गया है.


यह भी पढ़िएः Daily Horoscope में जानिए 20 जनवरी को क्या कह रही है आपकी राशि


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.