आज के पंचांग में जानिए कब है शुभ मुहूर्त और राहुकाल
कहा जाता है कि संसार को रस, ज्ञान और शांति जैसी निधियां माघ मास में प्राप्त हुई थीं. भारतीय ज्योतिष परंपरा में पंचांग का बहुत महत्व है, जानिए आज की खास बातें
नई दिल्लीः आज शनिवार (Saturday) को 30 जनवरी की तारीख आपके लिए नया दिन लेकर आई है. इसी के साथ यह दिन आपके लिए नई आशा लेकर आया है. यह पवित्र माघ मास है. पुराणों में माघ मास की बड़ी महत्ता गाई गई है. कहा जाता है कि संसार को रस, ज्ञान और शांति जैसी निधियां इसी मास में प्राप्त हुई थीं.
माघ की अमावस्या व पूर्णिमा तो गंगा स्नान की महत्वपूर्ण तिथियां हैं हीं, साथ ही हर दिन भी लोग गंगा स्नान करते हैं. भारतीय ज्योतिष परंपरा में पंचांग का बहुत महत्व है. इसके अनुसार निर्धारित तिथि व शुभ मुहूर्त में किसी कार्य की पूर्ति करने जरूर फल मिलता है और मनोकामना पूरी होती है. आज के क्या है विशेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
दिन- शुक्रवार (Friday)
मास- माघ मास
तिथि- कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि
आज चन्द्र दर्शन कर गुरुजन का आशीर्वाद लें, रुके हुए काम पूरे होंगे, आज
बुद्ध वक्री हो रहे हैं
आज का नक्षत्रः गंडमूल मघा नक्षत्र, सौभाग्य योग
आज का शुभ मुहूर्त-
आज दोपहर 12:18 से 12:58 शुभ मुहूर्त रहेगा. इस योग में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है. आज आयुष्मान योग है.
आज का राहुकालः आज 09:54 से दोपहर 11:14 तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
मघा नक्षत्र भी जानिए
मघा नक्षत्र का नक्षत्र मंडल में दसवां स्थान है. मघा नक्षत्र के चारों चरण सिंह राशि में आते हैं. इस नक्षत्र का स्वामी केतु है. राशि स्वामी सूर्य है. मघा नक्षत्र में जन्मे जातक अधिक जिद्दी स्वभाव के तथा मध्यम कदकाठी के होते हैं. ये स्पष्टवादी, निर्भीक, साहसी, घमंडी होते हैं, लेकिन खुद के काम में फुर्तीले होते हैं.
इनको आदेश देकर कोई काम नहीं करवाया जा सकता है, बल्कि इनसे नम्रतापूर्वक या आग्रह करके कोई भी कार्य निकाला जा सकता है, इनकी समझ क्षमता काफी होती है और किसी भी काम को जल्दी समझ जाते हैं.
यह भी पढ़िएः Shakambhari Jayanti: खेतों में काम करने वाली हर मां है देवी शाकंभरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.