सलमान खान पर चढ़ा फोटोग्राफी का खुमार, सुनील ग्रोवर बने उनके मॉडल
सुनील ग्रोवर इन दिनों फिल्म `भारत` की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल माल्टा में हो रही है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल माल्टा में हो रही है. पिछले दिनों सलमान ने वहां से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा था कि माल्टा में 'भारत' शूटिंग शेड्यूल शुरू हो गई है. यह एक खूबसूरत देश है.
अब फिल्म 'भारत' से जुड़ी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं, जो 'भारत' में सलमान के को-स्टार हैं. इस तस्वीर की खास बात यह है कि सलमान खान इसमें फोटोग्राफर बन सुनील की तस्वीर खीच रहे हैं और सुनील ग्रोवर उनके मॉडल बने हुए हैं. इस तस्वीर में सुनील बिल्कुल सलमान खान के स्टाइल में पोज दे रहे हैं.
इस तस्वीर को सुनील ग्रोवर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'Ahem ahem... जल्द ही फाइनल फोटो पोस्ट करूंगा, जैसे ही वो आ जाए. सिर्फ फोटोग्राफर को ही मत देखिए. वैसे आपको बता दूं कि लोकेशन माल्टा का है, फिल्म भारत की शूटिंग कर रहा हूं. फोटोग्राफर की फोटो का क्रेडिट अतुल सर को जाता है.'
बात करें फिल्म 'भारत' की तो सलमान खान और डायरेक्टर अली अब्बास जफर की हिट जोड़ी इस फिल्म का हिस्सा हैं. दोनों मिलकर 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बॉलीवुड को दे चुके हैं. फिल्म में सलमान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया था, जिसके बाद फिल्म में प्रियंका के जगह पर कटरीना को कास्ट किया गया. इसके अलावा दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.