IPL 2024 में ऋषभ पंत के कमबैक पर बोले आकाश चोपड़ा-`यह किसी चमत्कार से कम नहीं`
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, `ऐसी खबरें हैं कि ऋषभ पंत इस साल आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. यह चमत्कारी है, क्योंकि उन्होंने एक काफी मुश्किल रास्ता तय किया है.
नई दिल्लीः टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द क्रिकेट के मैदान में दिखाई दे सकते हैं. आईपीएल 2024 में उनके संभावित कमबैक पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'यह किसी चमत्कार से कम नहीं.' 30 दिसंबर, 2022 को एक कार दुर्घटना में पंत बाल-बाल बचे थे. उस समय से लेकर अब तक वो क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. हाल में पंत बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं.
आईपीएल में वापसी कर सकते हैं पंत
वह अपनी रिकवरी में अच्छी प्रगति कर रहे हैं. आईपीएल 2024 के लिए उनका फिट होना प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की एक संभावना के रूप में देखा जा रहा है.
जानें क्या बोले आकाश चोपड़ा
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "ऐसी खबरें हैं कि ऋषभ पंत इस साल आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. यह चमत्कारी है, क्योंकि उन्होंने एक काफी मुश्किल रास्ता तय किया है. क्रिकेट जीवन का एक बहुत छोटा सा हिस्सा है. यह बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन, जीवन है तो ही क्रिकेट है. जिस तरह का हादसा था, मैं बस खुश था कि वह जीवित था. मुझे पूरा यकीन है कि उसे बहुत काम करना पड़ा होगा, वहां से यहां तक की यात्रा कठिन है."
कप्तानी भी करेंगे पंत
चोपड़ा का मानना है कि पंत न केवल खेलेंगे बल्कि कप्तान के रूप में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व भी करेंगे. बल्लेबाज के रूप में 26 वर्षीय प्लेयर की उपस्थिति दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी समस्या का समाधान करेगी. पंत ने 98 आईपीएल मैचों में 34.61 की औसत और 147.97 की स्ट्राइक रेट से 2,838 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 128 रन है.आईपीएल में उनकी वापसी का सभी इंतजार कर रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.