Abu Dhabi T10 League 2022 Schedule: फिर शुरू हो गया T10 का महासंग्राम, जानें कैसा है पूरा शेड्यूल
Abu Dhabi T10 League 2022 Schedule: यूएई क्रिकेट बोर्ड की ओर से 2017 में शुरू की गई इस लीग का यह छठा संस्करण है जिसमें बांग्ला टाइगर्स, चेन्नई ब्रेव्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, दिल्ली बुल्स, मॉरिसविले सैम्प आर्मी, न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, नॉर्थन वॉरियर्स और टीम अबुधाबी के रूप में 8 टीमें हिस्सा ले रही है. इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि इसमें 11 खिलाड़ियों की सुसज्जित टीम में से 10 प्लेयर्स विदेशी हो सकते हैं.
Abu Dhabi T10 League 2022 Schedule: क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी10 के 2022 संस्करण का आगाज हो गया है. 23 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में संन्यास का ऐलान कर चुके सुरेश रैना, कायरन पोलार्ड और इयोन मोर्गन जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आयेंगे, जो कि 10 ओवर्स के बीच खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच लगभग 13 दिनों तक खिताब के लिये जंग चलेगी. सिर्फ 2 घंटे के अंदर खत्म हो जाने वाले इन मैचों की इस लीग में फैन्स को रनों की बारिश देखने को मिलती है क्योंकि सिर्फ 10 ओवर की पारी होने के चलते खिलाड़ी पहले ही ओवर से शॉट लगाने की कोशिश करते नजर आते हैं.
यूएई क्रिकेट बोर्ड की ओर से 2017 में शुरू की गई इस लीग का यह छठा संस्करण है जिसमें बांग्ला टाइगर्स, चेन्नई ब्रेव्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, दिल्ली बुल्स, मॉरिसविले सैम्प आर्मी, न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, नॉर्थन वॉरियर्स और टीम अबुधाबी के रूप में 8 टीमें हिस्सा ले रही है. इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि इसमें 11 खिलाड़ियों की सुसज्जित टीम में से 10 प्लेयर्स विदेशी हो सकते हैं.
जानें कितने बजे से भारत में देख सकते हैं मैच
उल्लेखनीय है कि इन मैचों का प्रसारण आप भारत में भी देख सकते हैं जो कि जियो सिनेमा और जियो टीवी पर फ्री में देखे जा सकते हैं. ऐसे में समय की बात करें तो जिस भी दिन डबल हेडर मैच देखने को मिलेंगे तो वहां पर पहला मैच शाम 7:45 से खेला जाएगा तो वहीं पर दूसरा मैच रात 10 बजे खेला जाएगा. हालांकि ट्रिपल हेडर वाले मैच के दिन पहला मैच शाम 5:30 बजे को खेला जाएगा जबकि बाकी के दो मैच अपने तय समय पर खेले जाएंगे. यहां दिया गया समय भारतीय समयानुसार है.
यहां देखें पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल
23 नवंबर
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम बांग्ला टाइगर्स, पहला मैच
डेक्कन ग्लैडिएटर्स बनाम टीम अबू धाबी, दूसरा मैच
24 नवंबर
मॉरिसविले सैंप आर्मी बनाम बांग्ला टाइगर्स, तीसरा मैच
नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम दिल्ली बुल्स, चौथा मैच
चेन्नई ब्रेव्स बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, पांचवां मैच
25 नवंबर
नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम डेक्कन ग्लैडिएटर्स, छठा मैच
टीम अबू धाबी बनाम दिल्ली बुल्स, सातवां मैच
बांग्ला टाइगर्स बनाम द चेन्नई ब्रेव्स, 8वां मैच
26 नवंबर
डेक्कन ग्लैडिएटर्स बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, नौवां मैच
टीम अबू धाबी बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स, 10वां मैच
मॉरिसविले सैंप आर्मी बनाम दिल्ली बुल्स, 11वां मैच
27 नवंबर
बांग्ला टाइगर्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स, 12वां मैच
मॉरिसविले सैंप आर्मी बनाम टीम अबू धाबी, 13वां मैच
दिल्ली बुल्स बनाम डेक्कन ग्लैडिएटर्स, 14वां मैच
28 नवंबर
न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम मॉरिसविले सैंप आर्मी, 15वां मैच
टीम अबू धाबी बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स, 16वां मैच
29 नवंबर
टीम अबू धाबी बनाम मॉरिसविले सैंप आर्मी, 17वां मैच
डेक्कन ग्लैडिएटर्स बनाम द चेन्नई ब्रेव्स, 18वां मैच
बांग्ला टाइगर्स बनाम दिल्ली बुल्स, 19वां मैच
30 नवंबर
चेन्नई ब्रेव्स बनाम टीम अबू धाबी, 20वां मैच
बांग्ला टाइगर्स बनाम डेक्कन ग्लैडिएटर्स, 21वां मैच
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स, 22वां मैच
दिसम्बर 1
दिल्ली बुल्स बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, 23वां मैच
टीम अबू धाबी बनाम बांग्ला टाइगर्स, 24वां मैच
मॉरिसविले सैंप आर्मी बनाम डेक्कन ग्लैडिएटर्स, 25वां मैच
दिसम्बर 2
दिल्ली बुल्स बनाम द चेन्नई ब्रेव्स, 26वां मैच
नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम मॉरिसविले सैंप आर्मी, 27वां मैच
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम टीम अबू धाबी, 28वां मैच
दिसम्बर 3
टीबीसी बनाम टीबीसी, क्वॉलीफायर 1
टीबीसी बनाम टीबीसी, एलिमिनेटर
टीबीसी बनाम टीबीसी, क्वॉलीफायर 2
दिसम्बर 4
टीबीसी बनाम टीबीसी, तीसरा स्थान प्ले-ऑफ
टीबीसी बनाम टीबीसी, फाइनल
अबू धाबी टी10 लीग की टीमें:
दिल्ली बुल्स: ड्वेन ब्रावो (आइकन, कप्तान), टिम डेविड, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रिले रोसौव, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, विल जैक्स, नजीबुल्लाह ज़ादरान, डोमिनिक ड्रेक्स, रिचर्ड ग्लीसन, कीमो पॉल, मिशेल स्टेनली, शिराज अहमद, करनाल जाहिद, अयान अफज़ल खान , इमाद वसीम, जॉर्डन कॉक्स
टीम अबू धाबी: क्रिस लिन (आइकन), फैबियन एलेन, फिल सॉल्ट, आदिल राशिद, नवीन-उल-हक, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, जेम्स विंस, ब्रैंडन किंग, अमद बट, दरवेश रसूली, अलीशान शराफू, आबिद अली, एथन डिसूजा, मुस्तफिजुर रहमान, पीटर हत्जोग्लू।
नॉर्दर्न वॉरियर्स: वानिंदु हसरंगा (आइकन), शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), एडम लिथ, रीस टॉपले, केनर लुईस, वेन पार्नेल, एडम होज, क्रिस ग्रीन, रयाद एमरिट, गस एटकिंसन, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद उस्मान, हमदान ताहिर , दुशमंथा चमीरा, मोहम्मद इरफ़ान
बांग्ला टाइगर्स: शाकिब अल हसन (आइकॉन, कप्तान), एविन लुईस, कॉलिन मुनरो, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, जो क्लार्क, बेनी हॉवेल, बेन कटिंग, मोहम्मद आमिर, मथीशा पथिराना, नुरुल हसन, मृत्युंजय चौधरी, रोहन मुस्तफा, चिराग सूरी, उमैर अली , डैन क्रिश्चियन, जेक बॉल
डेक्कन ग्लैडिएटर्स: निकोलस पूरन (आइकन), आंद्रे रसेल, डेविड विसे, मुजीब उर रहमान, टॉम कोहलर-कैडमोर, ल्यूक वुड, जोश लिटिल, ओडियन स्मिथ, विल स्मीड, जहीर खान, कर्टिस कैम्फर, जहूर खान, आदिल मलिक, सुल्तान अहमद , जेसन रॉय, तस्कीन अहमद
चेन्नई ब्रेव्स: दसुन शनाका (आइकॉन), भानुका राजपक्षे, कार्लोस ब्रैथवेट, ओबेद मैककॉय, महेश ठीकशाना, ओली स्टोन, बेन डकेट, सैम कुक, सिकंदर रजा, रॉस व्हाइटली, कोबे हर्फ्ट, कार्तिक मयप्पन, वृति अरविंद, साबिर राव, लॉरी इवांस , जेम्स फुलर।
मॉरिसविले सैंप आर्मी: डेविड मिलर (आइकन), एनरिच नार्जे, शिमरोन हेटमेयर, मोइन अली, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉनसन चार्ल्स, चामिका करुणारत्ने, जॉर्ज गार्टन, एंड्रीज गूस, जैकबस पीनार, इब्राहिम जादरान, अहमद रजा, काशिफ दाउद, बासिल हमीद, शेल्डन कॉटरेल, करीम जनत
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स: किरोन पोलार्ड (आइकॉन, कप्तान), इयोन मोर्गन, आजम खान, पॉल स्टर्लिंग, रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे फ्लेचर, वहाब रियाज, जॉर्डन थॉम्पसन, केसरिक विलियम्स, इजहारुलहक नवीद, टॉम हार्टले, मुहम्मद वसीम, नव पब्रेजा, मुहम्मद फारूक , अकील होसेन, रवि रामपॉल
इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: बेल्जियम ने रोकी कनाडा की यादगार वापसी, खराब प्रदर्शन के बावजूद जीता मैच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.