IND vs ENG: देश के लिए खेलने के बजाय हज यात्रा करेगा ये खिलाड़ी
IND vs ENG: राशिद शनिवार को सऊदी अरब के लिये रवाना होंगे जिसका मतलब है कि वह यॉर्कशर की तरफ से टी20 ब्लास्ट के अंतिम चरण के मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 खेलने हैं. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आदिल राशिद को मक्का की हज यात्रा करने की अनुमति दे दी है जिससे यह लेग स्पिनर अगले महीने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएगा.
राशिद शनिवार को सऊदी अरब के लिये रवाना होंगे जिसका मतलब है कि वह यॉर्कशर की तरफ से टी20 ब्लास्ट के अंतिम चरण के मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे.
राशिद ने कहा कि मैं पिछले कुछ समय से हज यात्रा पर जाना चाहता था लेकिन उचित समय नहीं मिल रहा था. इस साल मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है जो मुझे करना था, कुछ ऐसा जो मैं करना भी चाहता था.
हज यात्रा की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेंगे राशिद
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस बारे में ईसीबी और यॉर्कशर से बात की और वे मेरी बात को समझ गये. उन्होंने कहा कि आपको ऐसा (हज यात्रा) करना चाहिए. मैं कुछ सप्ताह तक वहां रहूंगा.’’ राशिद इंग्लैंड के हाल ही में समाप्त हुए नीदरलैंड दौरे का हिस्सा थे, जहां उनकी टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से जीती.
राशिद ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये बहुत बड़ा पल है. प्रत्येक धर्म की अपनी अलग चीज होती है, लेकिन इस्लाम और एक मुसलमान होने के नाते हमारे लिये हज यात्रा सबसे महत्वपूर्ण है.’’
17 जुलाई तक चलेगा भारत का इंग्लैंड दौरा
भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला सात से 17 जुलाई तक खेली जाएगी जिसमें तीन टी20 और इतने ही वनडे शामिल है. राशिद के सभी छह मैचों में नहीं खेल पाने की संभावना है. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक का कारनामा जारी, अब हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
code
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.