नई दिल्ली: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी शफीक स्तानिकजई के बीच सोशल मीडिया पर दोनों टीमों के प्रशंसकों के बुधवार को मैच के उपरांत भिड़ने के बाद तीखी नोक झोंक हो गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने सुपर फोर का रोमांचक मुकाबला खेला जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर में पहली दो गेंदों पर छक्के मारकर अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिलाई.


अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले की जीत के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में और उनके प्रशंसक मैदान के बाहर भिड़ गए. ये मामला अब और भी गंभीर हो गया है. 


अफगान प्रशंसकों पर अख्तर की सख्त टिप्पणी


हालांकि मैच के बाद कुछ अप्रिय घटना देखने को मिली जब अफगान प्रशंसकों ने हार से निराश होकर पाकिस्तानी समर्थकों पर हमला कर दिया. अख्तर ने एक वीडियो साझा करते हुए, जिसमें अफगान प्रशंसक कुर्सियां तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, "यह अफगान प्रशंसक कर रहे हैं. उन्होंने पहले भी ऐसा कई बार किया है. यह एक मैच है और इसे सही भावना में खेला जाना चाहिए. शफीक स्तानिकजई आपके दर्शकों और खिलाड़ियों की अभी कुछ चीजें सीखने की जरूरत है यदि आप खेल में आगे बढ़ना चाहते हो."


भविष्य में न करना मेरे देश का जिक्र- शफीक


इसका जवाब देते हुए शफीक स्तानिकजई ने लिखा, "आप दर्शकों की भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते और ऐसी घटनाएं विश्व क्रिकेट में कई बार हुई हैं. आप कबीर खान, इंजमाम भाई और राशिद लतीफ से पूछें कि हमने उनके साथ कैसा व्यवहार किया. मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं कि अगली बार बात को राष्ट्र पर मत लेना."


UAE के अधिकारियों ने दी चेतावनी


यूएई के अधिकारियों ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के बीच झड़प के बाद अनुशासनात्मक नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रशंसकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है, जो चल रहे एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच देखने गए थे. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सुपर फोर चरण में एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. पाक की जीत पर अफगान प्रशंसक नाराज थे. कुछ ने पाकिस्तानी समर्थकों के साथ झड़प की. मैच के दौरान भी आसिफ अली ने अफगान गेंदबाज के साथ अभद्रता की थी. 


ये भी पढ़ें- PAK vs AFG: 'तब पैदा भी नहीं हुआ था', नसीम के छक्कों के सहारे बाबर आजम ने छिड़का टीम इंडिया के जख्मों पर नमक



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.