AFG vs PAK, 2nd T20I: यूएई की सरजमीं पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में राशिद खान की कप्तानी वाली अफगान टीम ने इतिहास रच दिया है और शारजाह के मैदान पर खेले गये लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान से सीरीज जीत रचा इतिहास


अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज का पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला था जिसमें उसने 6 विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टी20 जीत हासिल की थी तो वहीं पर रविवार को जब सीरीज का दूसरा मैच खेला गया तो उसने एक बार फिर से 7 विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है.


पाकिस्तान पर मंडरा रहा क्लीन स्वीप का खतरा


पाकिस्तान की टीम के लिये यह हार उसकी फजीहत का कारण बन गई है क्योंकि यूएई की सरजमीं पर खेलने का उसके पास अच्छा खासा अनुभव है और वहां पर अफगानिस्तान के हाथों एक नहीं बल्कि लगातार दो मैचों में हार कई सवाल खड़े कर रहा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी दोनों ही मैचों में साधारण से भी कमजोर नजर आई है जिसके चलते पाकिस्तान की टीम क्लीन स्वीप होने की कगार पर खड़ी हो गई है.


पाकिस्तान की टीम ने जहां पहले मैच में 92 रन ही बनाए थे तो वहीं सीरीज के दूसरे मैच में 130 रन के स्कोर तक पहुंच सकी. दोनों ही मैचों में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. अब पाकिस्तान के सामने आखिरी मैच जीतकर खुद की इज्जत बचाने की जिम्मेदारी बची है.


पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने फिर किया निराश


पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, हालांकि शादाब खान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की  शुरुआत एक बार फिर खराब रही और उसने पहले ही ओवर में बिना किसी रन के 2 विकेट खो दिये तो वहीं पर चौथे ओवर तक सिर्फ 20 रन के स्कोर पर 3 खिलाड़ी वापस लौट चुके थे. इमाद वसीम (62) की नाबाद अर्धशतकीय और शादाब खान (32) की आतिशी पारियों के दम पर पाकिस्तान की टीम 100 रन के आंकड़े को पार कर सकी और निर्धारित 20 ओवर्स के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए.


अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीता मैच


अफगानिस्तान के लिये फजलहक फारुकी (2 विकेट) समेत नवीन उल हक (1 विकेट), राशिद खान (1 विकेट) और करीम जमात (1 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. वहीं अफगानिस्तान की टीम को भी रनों का पीछा करते हुए थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन रहमनुल्लाह गुरबाज (44), इब्राहिम जादारान (38), नजीबुल्लाह जादरान (23) और मोहम्मद नबी (14) की पारियों के दम पर अफगानिस्तान की टीम ने एक गेंद पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. यह अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास में पहली बार है जब उसने आईसीसी रैंकिंग में काबिज टॉप 8 टीमों में से किसी के खिलाफ कोई टी20 सीरीज जीती है.


इसे भी पढ़ें- BCCI ने जारी किए खिलाड़ियों के सालाना करार, जडेजा के साथ इन प्लेयर्स को मिला प्रमोशन तो इस खिलाड़ी को मिला डिमोशन



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.