IPL 2023 Gujarat Titans Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की नीलामी पूरी हो चुकी है और सभी टीमों ने अपनी टीम को दुरुस्त करने के लिहाज से खिलाड़ियों का चयन भी कर लिया है. इस फेहरिस्त में 15वें सीजन की चैम्पियन गुजरात टाइटंस की टीम भी शामिल है जिसने नीलामी के दौरान 7 खिलाड़ियों को शामिल किया है, इसमें 3 गेंदबाज, एक बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर और एक ऑलराउंडर शामिल रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीलामी के दौरान गुजरात ने खर्च किये सिर्फ 4.30 करोड़


इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम ने सबसे किफायती खरीदारी करते हुए सिर्फ 4 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किये और सभी 25 खिलाड़ियों की लिस्ट पूरी कर खाते में 4.45 करोड़ रुपये की राशि भी बचा ली. वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले ही अपनी टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया हुआ था.


आइये एक नजर गुजरात टाइटंस की ओर से नीलामी में खरीदे हुए खिलाड़ियों पर डालते हैं और उसके साथ ही नीलामी के बाद पूरी टीम कैसी लग रही है इस पर भी एक नजर रखते हैं.


खिलाड़ी का नाम देश बेस प्राइस खिलाड़ी का प्रकार सोल्ड प्राइस टीम
केन विलियमसन न्यूजीलैंड 2 करोड़ बल्लेबाज 2 करोड़ गुजरात टाइटंस
मोहित शर्मा भारत 50 लाख गेंदबाज 50 लाख गुजरात टाइटंस
जोशुआ लिटिल आयरलैंड 50 लाख गेंदबाज 4.40 करोड़ गुजरात टाइटंस
उर्वी पटेल भारत 20 लाख विकेटकीपर 20 लाख गुजरात टाइटंस
शिवम मावी भारत 40 लाख गेंदबाज 6 करोड़ गुजरात टाइटंस
केएस भरत भारत 20 लाख विकेटकीपर 1.20 करोड़ गुजरात टाइटंस
ओडेन स्मिथ वेस्टइंडीज 50 लाख ऑलराउंडर 50 लाख गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस की टीम में रिटेन किए हुए खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या, राशिद खान अरमान, राहुल तेवतिया, शुबमन गिल, मोहम्मद शमी, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, रिध्दिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, नूर अहमद, बी साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे. 


नीलामी में खरीदे गये खिलाड़ी: शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, केएस भारत, ओडेन स्मिथ, मोहित शर्मा, उर्वी पटेल


IPL 2023 की नीलामी के बाद गुजरात टाइटंस की टीम: हार्दिक पांड्या, राशिद खान अरमान, राहुल तेवतिया, शुबमन गिल, मोहम्मद शमी, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, रिध्दिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, नूर अहमद, बी साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, केएस भारत, ओडेन स्मिथ, मोहित शर्मा, उर्वी पटेल.


इसे भी पढ़ें-IPL Mini Auction 2023: 87 खाली स्थान में से सिर्फ 80 पर लगी बोली, देखें बिके हुए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.