चयन समिति वाले `शर्मा` के बाद अब बीसीसीआई ले सकती है दूसरे `शर्मा` पर एक्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को कड़ा फैसला करते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चार सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. चेतन के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम 2021 में खेले गए टी20 विश्वकप के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंच पाई थी. इसके अलावा वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गई थी.
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली हार बार पर बीसीसीआई ने कड़ा रूख अपनाते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि बीसीसीआई टीम इंडिया के कप्तानी को लेकर भी कड़ा कदम उठा सकता है.
BCCI ने उठाया बड़ा कदम
ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम दूसरे सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई की ओर से उठाया गया यह एक बड़ा कदम है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त करते ही बीसीसीआई ने नई चयन समिति के लिए आवेदन भी आमंत्रित कर लिया है, जिसकी अंतिम तिथि 28 नवंबर है.
अलग-अलग फॉर्मेट के लिए होंगे अलग कप्तान
नए चयनसमिति के चयन के साथ बीसीआई ने कुछ खास लक्ष्य भी बना रखा है. टीम की नई चयन समिति का सबसे पहला काम अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाने का होगा. नई चयनसमिति जब भी अपनी जिम्मेदारी संभालेगी तो उसका पहला काम तीनों प्रारूपों के लिए कप्तानों का चुनाव करना होगा.
टी20 मैचों से जा सकती है रोहित की कप्तानी
मीडियों रिपोर्टस के अनुसार रोहित शर्मा फिलहाल वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम का कप्तान बने रहेंगे. वहीं, हार्दिक पांड्या को साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है. फिलहाल हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 सीरीज खेला जाना है और इसमें कप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या को ही सौंपा गया है. इस दौरान यदि वह बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं तो इस फैसले पर मुहर लग सकती है.
टीम को डेब्यू साल में बनाया चैंपियन
साल 2022 के आईपीएल में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स का कप्तान बनाया गया और हार्दिक की कप्तानी में गुजरात की टीम अपनी डेब्यू साल में ही चैंपियन बन गई. इस दौरान पांड्या ने 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे. वहीं, गेंदबाजी की बात की जाए आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या आठ विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे.
ये भी पढ़ेंः सख्त हुआ BCCI! 'टीम चेतन शर्मा आउट', नई सेलेक्शन कमेटी के लिए मंगाए आवेदन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.