नई दिल्लीः डोमिनिका में पहले टेस्ट में अपनी चालाकी और स्पिन (12-131) से वेस्टइंडीज को छकाने के बाद, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 8वीं बार दस विकेट लेने का कारनामा किया और अनिल कुंबले के साथ संयुक्त रूप से मैच में सबसे ज्यादा दस विकेट लेने वाले भारतीय बन गए. वह टेस्ट में कुंबले के एक पारी में पांच विकेट लेने के 35 बार के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम पीछे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जायसवाल ने भी जड़ा शानदार शतक
नवोदित यशस्वी जयसवाल (171 रन) के शतक ने भारत को तीसरी शाम तक मैच समाप्त करने में सक्षम बनाया. टेस्ट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज और जियोसिनेमा विशेषज्ञ अनिल कुंबले ने ऑफ स्पिनर के बड़े प्रयास की सराहना की, जो वेस्टइंडीज में किसी भी भारतीय के लिए सर्वश्रेष्ठ है.


जानिए क्या बोले अनिल कुंबले
कुंबले ने कहा, अश्विन बल्लेबाजों के दिमाग से खेलते हैं. यह सिर्फ आपके पास मौजूद कौशल के बारे में नहीं है. यह बल्लेबाज पर दबाव स्थानांतरित करने की क्षमता भी है जिसे आप आर अश्विन का सामना करने वाले हर बल्लेबाज में देख सकते हैं, आप इसे उनकी शारीरिक भाषा में देख सकते हैं.


इस रणनीति की तारीफ की
कुंबले ने यह भी देखा कि घरेलू टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन ने क्रीज का बेहतरीन इस्तेमाल किया, खासकर जिस तरह से उन्होंने सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट किया. उन्होंने कहा, ''उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज के पास आते हुए क्रीज से बाहर वाइड गेंदबाजी की. 


एक बार बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सोचा कि गेंदें अंदर आएंगी, तभी अश्विन ने चंद्रपॉल को वह खूबसूरत गेंद फेंकी जो थोड़ी सी घूमी और उन्हें छोड़कर ऑफ स्टंप ले गई. भारत के पूर्व कप्तान और कोच ने अश्विन की पिच को पढ़ने और उसके अनुसार गेंदबाजी करने की क्षमता की भी प्रशंसा की.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.