नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) सात साल के लंबे अंतराल के बाद आगामी सितंबर में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करेगा जिसकी मेजबानी के लिए गुजरात ने हामी भरी है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुद इसका ऐलान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात में होंगे राष्ट्रीय खेल


इन खेलों की तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है लेकिन केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने महज दो महीने के समय में मेजबानी के लिए तैयार होने पर गुजरात की प्रशंसा की. 


अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों के लिए किट (पोशाक) अनावरण और खिलाड़ियों के विदाई समारोह के लिये आयोजित कार्यक्रम के मौके पर कहा कि एशियाई खेलों के स्थगित होने के बाद केन्द्र सरकार ने आईओए से राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन पर विचार करने के लिए कहा और गुजरात इसकी मेजबानी के लिए तैयार हुआ. 


2015 से नहीं हुआ राष्ट्रीय खेलों का आयोजन


चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण एशियाई खेलों के आयोजन को एक साल लिए टाल दिया गया है. ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया युवा खेलों और विश्वविद्यालय खेलों की सफलता के बाद हमने इसे आगे बढ़ने का फैसला किया और जमीनी स्तर के अधिक टूर्नामेंटों के आयोजन की योजना की बनायी. इससे भारत में ही खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव मिल सकता है. 2015 के बाद आईओए राष्ट्रीय खेल का आयोजन नहीं कर पाया है क्योंकि इसमें किसी राज्य की भागीदारी होती है. किसी ना किसी परेशानी के कारण यह नहीं हो पा रहा था तो हमने एशियाई खेलों के समय इसे आयोजित करने का अनुरोध किया. 


उन्होंने कहा कि आईओए ने इसके लिए हामी भरी और गुजरात मेजबानी के लिए तैयार हुआ. हम गुजरात के शुक्रगुजार है क्योंकि महज दो महीने में इस स्तर के आयोजन की मेजबानी करना आसान नहीं होता. राष्ट्रीय खेलों के 15 वें सत्र का आयोजन 2015 में केरल में हुआ था और इसके 16वें सत्र की मेजबानी गोवा को दी गयी है. लेकिन पहले तैयारियों में कमी के कारण इसका आयोजन टला और फिर कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. इसका आयोजन कब होगा इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है. 


हर तरह के अंतरराष्ट्रीय खेल की मेजबानी करने में सक्षम भारत


अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों की मेजबानी के बारे में पूछे जाने पर खेल मंत्री ने कहा कि भारत हर तरह के बड़े खेल आयोजन के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए संबंधित खेल संघ को पहल करनी होगी. ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार हर तरह के अंतरराष्ट्रीय खेल की मेजबानी में मदद के लिए तैयार है. यह खेल संघों को निर्णय लेना है कि वे किस चैम्पियनशिप की मेजबानी करना चाहता है.


उन्होंने शतरंज ओलंपियाड का उदाहरण देते हुए कहा कि शतरंज ओलंपियाड के लिए शतरंज महासंघ से अनुरोध आया तो हमने बहुत कम समय में उसे अनुमति दी और यह पहली बार हुआ जब शतरंज मशाल रिले का आयोजन किया. इस रिले का शानदार अनुभव रहा जिसमें लाखों की संख्या खिलाड़ियों, प्रशंसकों ने इसका का स्वागत किया और शतरंज को बढ़ावा दिया.


ये भी पढ़ें- MS Dhoni Birthday: किसी ने बताया बड़ा भाई तो किसी ने कहा ‘ओम हेलीकॉप्टराय नम:’, माही को साथी खिलाड़ियों ने ऐसे किया बर्थडे विश



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.