नई दिल्लीः पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने लार्ड्स में बुधवार से शुरू हो दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट से पूर्व इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड को तकनीकी सलाह की पेशकश की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली थी जीत
ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम के एजबस्टन में पहला टेस्ट दो विकेट से जीता जो नए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का पहला मुकाबला था. ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लाबुशेन और हेड पहले एशेज टेस्ट में जूझते दिखे. 


पोंटिंग चाहते हैं कि सफलता हासिल करने के लिए लाबुशेन बेसिक्स पर ध्यान दें और उन्होंने 28 साल के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के साथ समय बिताने की पेशकश की. 


'मैं लाबुशेन से बात करना पसंद करूंगा'
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, ‘मैं उनके आने और मेरे से पूछने का इंतजार करूंगा. यह मेरी जगह नहीं है, मैं उनके कोच की सूची में शामिल नहीं हूं, मैं बस एक पूर्व खिलाड़ी हूं और आकलन कर रहा हूं कि वे क्या कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं उसके (लाबुशेन) साथ उसकी बल्लेबाजी पर बात करना पसंद करूंगा क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में मैंने जो देखा उससे मुझे पता चला कि वह चीजों को थोड़ा जटिल कर रहा है.’ 


लाबुशेन अपने पुराने वीडियो देखेंः पोंटिंग
पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे पता है कि उसे उस चीज पर भरोसा और विश्वास करने की जरूरत है जिसने पिछले कुछ वर्षों में उसे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का दूसरे नंबर का बल्लेबाज बनाया. मैं उसे कहूंगा कि उस समय के कुछ वीडियो देखे जब वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा था और उन चीजों को याद करे और दोबारा वैसा करे.’ 


'हेड को बाउंसर से निपटना होगा'
पोंटिंग का साथ ही मानना है कि हेड को शुरुआत में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की बाउंसर से निपटना होगा. इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘सबसे पहले तो उसे समझना होगा कि ऐसा होगा. उसे ऐसा होने की उम्मीद करनी होगी.’ 


बाउंसर से निपटने के लिए ढूंढना होगा तरीका
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसे इस पर अपने दिमाग में काम करना होगा. इस तरह की गेंदबाजी से निपटने के लिए उसके लिए सर्वश्रेष्ठ तरीका क्या है. क्या गेंदबाजों को निशाना बनाना है. क्या शरीर की तरफ आ रही गेंदों के खिलाफ हुक और पुल करना है. क्या वह गेंद को छोड़ने का तरीका ढूंढ सकता है. थोड़ा बेहतर तरीके से गेंदों को छोड़ सकता है जिससे कि गेंदबाज को थकाने का प्रयास किया जाए.’


यह भी पढ़िएः जसप्रीत बुमराह की कब होगी इंडियन टीम में वापसी? रिपोर्ट में हुआ 'खुलासा'


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.