नई दिल्लीः पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्नन अश्विन ने कहा कि यशस्वी जायसवाल को खेलता देख उन्हें ऋषभ पंत की याद आती है.पहले दिन के खेल के बाद अश्विन ने कहा, ''रोहित और यशस्वी ने जिस तरह से खेला है वह काबिल ए तारीफ़ है. यशस्वी जिस पृष्ठभूमि से आते हैं, उन्हें देखकर बेहद अच्छा लगता है. उन्हें खेलता देखकर ऋषभ पंत की याद आती है. बाएं हाथ के स्पिनर को खेलता देखने का उनका तरीका पंत जैसा ही है.'' यशस्वी पहले दिन 70 गेंदों में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या बोले अश्विन
अश्विन ने 68 रन पर तीन विकेट लिए जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 88 रन पर तीन विकेट निकाले जिससे इंग्लैंड पहली पारी में 246 रन पर सिमट गया. भारत ने इसके जवाब में स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 127 रन से पीछे है .
ऑफ स्पिनर ने कहा,'' पहले सेशन में पिच में नमी थी, जिस वजह से पिच में गति थी लेकिन बीतते समय के साथ पिच धीमी होती चली गई और गेंद स्लिप फील्डर्स के पास तक कैरी भी नहीं कर पा रही थी. इंग्लैंड का 240 का स्कोर चुनौतीपर्ण टोटल था. लेकिन मैं हमेशा एक गेंदबाज़ के तौर पर नया करने की कोशिश करता हूं.


246 पर सिमटी इंग्लैंड
भारतीय स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को बेअसर साबित करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को उसे पहली पारी में 246 रन पर समेट दिया और जवाब में यशस्वी जायसवाल के शानदार अर्धशतक से मेजबान ने अच्छी शुरूआत भी की . पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 23 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बना लिये थे .


आक्रामक लय में दिखे यशस्वी
शानदार फॉर्म में दिख रहे युवा तुर्क जायसवाल 70 गेंद में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल हैं . वहीं शुभमन गिल ने 14 रन बना लिये हैं . भारत ने एकमात्र विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गंवाया जो स्पिनर जैक लीच की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को कैच देकर लौटे . रोहित ने 27 गेंद में तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाये . 


इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी
सुबह स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके बल्लेबाज भारतीय स्पिन तिकड़ी का सामना नहीं कर सके. मददगार पिच पर रविचंद्रन अश्विन ने 68 और रविंद्र जडेजा ने 88 रन देकर तीन तीन विकेट चटकाये जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को दो दो विकेट मिले . पहली ही गेंद से आक्रामक खेलने की इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति कहीं नजर नहीं आई जिसके दम पर पिछले कुछ अर्से में उसने अपार सफलता हासिल की है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 64.3 में से 52 ओवर तीनों स्पिनरों से कराये और वे कप्तान के भरोसे पर खरे भी उतरे . 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.