Asia Cup 2022: जानें एशिया कप की टीम, शेड्यूल और प्रसारण से जुड़ी हर जानकारी, कहां देख सकेंगे लाइव मैच
Asia Cup 2022: एशिया कप के 15वें सीजन का आयोजन यूएई की सरजमीं पर 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका की मेजबानी में किया जाना है. पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका की मेजबानी में उसी की सरजमीं पर होना था लेकिन पिछले कुछ महीनों में वहां के राजनितिक हालात बिगड़ने और श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट को देखते हुए इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया है.
Asia Cup 2022: एशिया कप के 15वें सीजन का आयोजन यूएई की सरजमीं पर 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका की मेजबानी में किया जाना है. पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका की मेजबानी में उसी की सरजमीं पर होना था लेकिन पिछले कुछ महीनों में वहां के राजनितिक हालात बिगड़ने और श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट को देखते हुए इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया है. एशिया कप के 15वें सीजन में 6 टीमें हिस्सा लेंगी और ग्रुप स्टेज के लिये इस 3-3 टीमों के बीच बांटा गया है.
जानें किस फॉर्मेट में खेला जायेगा एशिया कप
भारत, पाकिस्तान और क्वालिफायर स्टेज से पहुंचने वाली टीम को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम ग्रुप में शामिल हैं. इसमें से टॉप 2 पर रहने वाली टीम सुपर 4 में पहुंचेंगी और यहां पर राउंड रोबिन स्टेज में टूर्नामेंट आगें बढ़ेगा. इसका मतलब है कि हर टीम को एक-दूसरे के साथ मैच खेलने होंगे और टॉप 2 पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल खेला जायेगा.
लगातार दूसरी बार यूएई में होगा आयोजन
एशिया कप 2022 का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई के मैदान पर 27 अगस्त को खेला जायेगा जबकि सुपर 4 स्टेज के मैच 3 सितंबर से 9 सितंबर के बीच खेले जायेंगे. एशिया कप का आखिरी संस्करण भी यूएई में ही साल 2018 में खेला गया था और भारत इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैम्पियन के तौर पर उतरेगी. 2016 के बाद यह महज दूसरी बार होगा जब एशिया कप का आयोजन टी20 प्रारूप में खेला जायेगा.
कैसा रहा है टीमों का रिकॉर्ड
लगातार 2 बार से इसे जीतने वाली भारतीय टीम ने इसे अब तक 7 बार जीता है तो वहीं पर श्रीलंका की टीम 5 बार विजेता बनी है. पाकिस्तान की टीम ने इसे 2 बार जीता है. भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक 14 बार भिड़ चुकी हैं लेकिन आज तक कभी भी दोनों टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल मैच नहीं खेला गया है.
एशिया कप 2022 से जुड़ी हर जानकारी:
टीमें:
भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई.
अतिरिक्त खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.
पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.
अफगानिस्तान की टीम- मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जानत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी.
अतिरिक्त खिलाड़ी : निजात मसूद, कैस अहमद और शराफुद्दीन अशरफ.
बांग्लादेश और श्रीलंका ने अभी तक टीम घोषित नहीं की है.
2022 एशिया कप ग्रुप स्टेज शेड्यूल
27 अगस्त: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, शाम 7:30 बजे IST
28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान, शाम 7:30 बजे IST
30 अगस्त: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, शाम 7:30 बजे IST
31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर, शाम 7:30 बजे IST
1 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, शाम 7:30 बजे IST
2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, शाम 7:30 बजे IST
एशिया कप 2022 के प्रसारण की जानकारी- सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग - स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+हॉटस्टार