नई दिल्लीः रविवार यानि 26 फरवरी को महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स में आमने-सामने होंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया को हराना नहीं होगा आसान
फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराना साउथ अफ्रीका के लिए किसी भी तरह से आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. वह अब तक हुए कुल 7 टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार चैंपियन बनी है. वहीं, साउथ अफ्रीका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. 


कुल छह बार भिड़ी हैं दोनों टीमें
अभी तक महिला टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें कुल छह बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं और छह के छह मैचों के नतीजे ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहे हैं और साउथ अफ्रीका को हार मिली है. इनमें तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है. वहीं, बाकी के तीन मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की. 


इंग्लैंड के खिलाफ किया उलटफेर
साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की नंबर वन टीम इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर किया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर सातवीं बार फाइनल में पहुंची है. ऐसे में आइए एक नजर दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन पर डालते हैं. 


फाइनल की दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया:
मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशलीग गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम. 
साउथ अफ्रीका: सुने लुस (कप्तान), एनेरी डर्कसेन, मारिजन कैप, लारा गुडॉल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल, ताज़मिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वूलफार्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेके बॉश और डेल्मी टकर. 


ये भी पढ़ेंः INDW vs AUSW: सेमीफाइनल में मिली हार पर भड़कीं पूर्व कप्तान, कहा- BCCI को लेना होगा सख्त फैसला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.