India vs Pakistan T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले बाएं हाथ के भारतीय हरफनमौला अक्षर पटेल कोच राहुल द्रविड की देखरेख में नेट सत्र पर लंबे समय तक गेंदबाजी अभ्यास करते दिखे लेकिन चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम में बायें हाथ के तीन बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण अंतिम एकादश में उनका चयन मुश्किल होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल की जगह मुश्किल में


भारतीय टीम ने पिछले एक साल के दौरान अंतिम एकादश में कई बदलाव किये है. इसमें से कुछ बदलाव कार्यभार प्रबंधन के कारण हुये तो कुछ खिलाड़ियों की चोटों के कारण. ऐसे में टीम का संतुलन बिगड़ता रहा है. टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अभ्यास करने की जगह विश्राम करने को तरजीह दी. 


अंतिम एकादश में कप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या की जगह सुनिश्चित हैं तो वही मौजूदा लय के मामले में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक ऋषभ पंत से आगे हैं. कार्तिक ने शुक्रवार को बल्लेबाजी अभ्यास के बाद लंबे समय तक विकेटकीपिंग का अभ्यास भी किया. 


रिषभ पंत की जगह कार्तिक ने किया विकेटकीपिंग का अभ्यास


रिषभ पंत भारतीय बल्लेबाजी के शीर्ष छह में बायें हाथ के इकलौते बल्लेबाज हैं. ऐसे में अगर कार्तिक और पंत दोनों को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है, तो रोहित को पंड्या को पांचवें गेंदबाजी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जो कई मौकों पर टीम के लिए परेशानी का सबब रहा है. पंत की तरह ही स्पिन गेंदबाजी में अक्षर की स्थिति है. वह पिछले कुछ समय से टीम के सबसे बेहतर गेंदबाज रहे है. 


पाकिस्तान के शीर्ष क्रम में हालांकि फखर जमां, मोहम्मद नवाज और खुशदिल शाह जैसे बायें हाथ के बल्लेबाजों की मौजूदगी में बायें हाथ के स्पिनर को खेलना महंगा पड़ सकता है.  इस विभाग में रविचंद्रन अश्विन के अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि उनकी मौजूदगी टीम में विविधता लाती है. 


ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में युजवेंद्र चहल टीम के पहली पसंद के स्पिनर होंगे तो वही तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के साथ भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह सिंह की टीम में जगह पक्की लग रही है. मौजूदा लय को देखते हुए हर्षल के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा. 


ये भी पढ़ें- जानिए पर्थ की पिच रिपोर्ट और Predicted Playing 11, क्या बारिश बनेगी बाधा?


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.