India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच तीसरे दिन ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है लेकिन ढाका में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथ दिन उसे जीत हासिल करने के लिये संभल कर बल्लेबाजी करने की जरूरत है. यूं तो भारत को जीत के लिये महज 100 रन की दरकार रह गई है, लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम के 4 विकेट महज 45 रन पर चटका दिये हैं तो बचे हुए 6 विकेट को संभल कर खेलने और 100 रन बनाने की दरकार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरना 145 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश कभी भी उलटफेर कर सकती है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम के लिये अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर खेल रहे हैं और चौथे दिन की शुरुआत भी करेंगे. दोनों ही खिलाड़ियों को बतौर नाइट वॉचमैन उतारा गया था. उल्लेखनीय है कि इस मैच में केएल राहुल और शुबमन गिल के आउट होने के बाद अक्षर पटेल को विराट कोहली से भी पहले बल्लेबाजी करने के लिये भेजा गया जिसकी चारों तरफ आलोचना हो रही है.


नींद की गोली खाकर सो रहे थे पंत


सोनी स्पोर्ट्स के कॉमेंट्री पैनल में शामिल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने भी भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की जमकर आलोचना की और कप्तान केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ा. जडेजा ने तो फैसले पर सवाल उठाते हुए यह भी कह दिया कि अगर टीम मैनेजमेंट बायें और दायें हाथ के कॉम्बिनेशन के तहत ये फैसला ले रही थी तो क्या ऋषभ पंत नींद की गोली खाकर सो रहे थे.


जडेजा ने कहा, 'कोहली दुनिया का बेस्ट प्लेयर है और दिन का खेल खत्म होने में सिर्फ 15 ओवर ही बाकी थे. सबा करीम ने अंदाजा लगाया था कि मैनेजमेंट ने यह फैसला लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाने के लिए किया गया होगा. यह सोच ठीक है, लेकिन फिर पंत क्यों नहीं क्या वो नींद की गोली खाकर सो रहे थे क्या?'


बंद करे लेफ्ट-राइट का एक्सपेरिमेंट


तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद गावस्कर ने भी जडेजा की बात से सहमति जताते हुए कहा कि चौथे दिन अगर कोई खिलाड़ी आउट होता है तो पंत को आने देना चाहिये न कि लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन का एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिये.


उन्होंने कहा, 'टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला कर कोहली के लिये अच्छा संदेश नहीं दिया है, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उस वक्त 15 ओवर का खेल बाकी था. हालांकि अगर कोहली ने खुद ऐसा करने को कहा तो बात अलग है. हम नहीं जानते कि ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ लेकिन यह समझ से परे का फैसला है. अक्षर अच्छा खेलता है लेकिन मैनेजमेंट ने यह फैसला कर अच्छा संदेश नहीं दिया है. लेफ्ट हैंड बैटर हो या ना हो, मगर अब ऋषभ पंत को आने देना चाहिए. यदि अक्षर पटेल क्रीज पर हों, तब भी पंत को मैदान पर आने देना चाहिए. अब यह लेफ्ट-हैंड और राइट हैंड का एक्सपेरिमेंट बंद करना चाहिए.'


इसे भी पढ़ें- IND vs BAN, 2nd Test: अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत हार जाएगा ढाका टेस्ट, सिराज ने बताया जीत के लिये क्या है जरूरी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.