नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस महीने के अंत में खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिये भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली भारतीय चयन समिति ने टीम की कमान को रोहित शर्मा के हाथों में सौंपा है तो वहीं पर विराट कोहली समेत टीम के कई खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है. भारतीय चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें केएल राहुल और कुलदीप यादव की टीम में वापसी कराई गई है. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी उन दोनों की फिटनेस पर निर्भर करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली-बुमराह को सीरीज से दिया गया आराम


भारतीय चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिये तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है तो वहीं पर विराट कोहली की चोट को देखते हुए टी20 सीरीज से बाहर ही रखा गया है. चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिये फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को बरकरार रखा है तो वहीं पर ईशान किशन की भी वापसी कराई गई है.


अश्विन की भारतीय टीम में हुई वापसी


इसके साथ ही भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी टीम में वापसी हुई है तो वहीं पर इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है. आयरलैंड दौरे पर डेब्यू करने वाले उमरान मलिक को इस सीरीज के लिये नहीं चुना गया है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये 18 सदस्यीय भारतीय टीम:


रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.


इसे भी पढ़ें: हम गांगुली के शर्ट उतारने की कहानी जानते हैं पर ये नहीं, सचिन ने सुनाया नेटवेस्ट सीरीज का अनसुना किस्सा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.