BCCI Review Meeting: खिलाड़ियों को चोटिल होने से बचाने के लिये BCCI ने उठाया बड़ा कदम, खिताब का सूखा खत्म करने के लिये बनाया खास प्लान
BCCI Review Meeting: मुंबई में रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा बुलाई गई सीनियर टीम की समीक्षा बैठक से जो प्रमुख सिफारिशें आई हैं, उनमें यो-यो टेस्ट और डेक्सा अब चयन मापदंड का हिस्सा होंगे. इसके अलावा, उभरते हुए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में चयन के योग्य होने के लिए पर्याप्त घरेलू सत्र खेलना होगा.
BCCI Reveiw Meeting: नये साल के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की और खिलाड़ियों को चोट से बचाने के लिये कई कड़े फैसले भी लिये, ताकि आगामी टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से निपटा जा सके. उल्लेखनीय है कि टी20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोटिल होकर टीम से बाहर हो गये थे जिसके चलते भारतीय टीम को सेमीफाइनल में नुकसान उठाना पड़ा था.
अब सेलेक्शन के लिये ये करना होगा जरूरी
इसी से बचने के लिये मुंबई में हुई बैठक के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जो प्रमुख सिफारिशें आई हैं, उन्हें मान लिया है. इसमें उसने सेलेक्शन के लिये यो-यो टेस्ट के साथ ही डेक्सा टेस्ट को भी टीम में सेलेक्शन का मापदंड बनाने का फैसला किया है तो वहीं पर ऐसे युवा खिलाड़ी जो प्रदर्शन के दम पर नेशनल टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें आईपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट के सीजन में भी पर्याप्त खेलना होगा.
बीसीसीआई ने यह भी कहा कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के रोडमैप के साथ बैठक के दौरान खिलाड़ी की उपलब्धता, कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस मापदंडों के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिसकी मेजबानी भारत वर्ष के अंत में करेगा. संयोग से, भारत का आखिरी वनडे विश्व कप खिताब 2011 में घर पर आया था.
विश्वकप 2023 के लिये चुने गये हैं 20 खिलाड़ी
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है जो निगरानी में होंगे. वनडे विश्व कप 2023 की उचित तैयारी के लिए रोटेट किए जाएंगे.
बैठक में भाग लेने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'यह एक बहुत ही उपयोगी बैठक थी, जहां हमने पिछले प्रदर्शन की समीक्षा की और विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) सहित भविष्य के टूर्नामेंट के लिए योजना बनाई. हम यह सुनिश्चित करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तरजीह देंगे कि आईपीएल कमजोर न हो. पुरूष टीम का एफटीपी (भावी दौरा कार्यक्रम) और आईसीसी 2023 विश्व कप को ध्यान में रखकर एनसीए आईपीएल टीमों के साथ मिलकर आईपीएल 2023 में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों की मॉनिटरिंग करेगा.'
रिव्यू मीटिंग में खिताब का सूखा खत्म करने का बनाया गया प्लान
बीसीसीआई ने यह भी कहा कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के रोडमैप के साथ बैठक के दौरान खिलाड़ी की उपलब्धता, कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस मापदंडों के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिसकी मेजबानी भारत वर्ष के अंत में करेगा. संयोग से, भारत का आखिरी वनडे विश्व कप खिताब 2011 में घर पर आया था.
बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, मानद सचिव जय शाह, कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, क्रिकेट के प्रमुख (एनसीए) वीवीएस लक्ष्मण और वरिष्ठ पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने भाग लिया, जिनके पैनल को नवंबर में बर्खास्त कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने छोड़ा विभाग, यौन उत्पीड़न मामले में दर्ज हो चुकी है FIR
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.