नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का एक बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर बहुत अधिक निर्भर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनका कहना है कि सीरीज में वापसी के लिए टीम के पूरे बल्लेबाजी क्रम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा. दोनों देशों के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मैच खेले जा चुके हैं. इनमें जीत हासिल कर भारत 2-0 से आगे है. वहीं, सीरीज का तीसरा मैच कल यानी 1 मार्च को इंदौर में खेला जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया तीसरे मैच को हर हाल में अपने पक्ष में करना चाहेगी.


'स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर निर्भर है टीम'
ग्लेन मैकग्रा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर बहुत अधिक निर्भर है. ट्रेविस हेड के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है. अब सीरीज के बाकी मैचों में जीत हासिल करने के लिए टीम की पूरी बल्लेबाजी इकाई को एकजुटता दिखानी होगी.’ 


'बल्लेबाजों को निकालना होगा बीच का रास्ता'
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि वे भारत में स्पिन से निपटने की योजना पर अडिग नहीं रहे. पहले टेस्ट में, वे बहुत रक्षात्मक थे जबकि दूसरे टेस्ट में, वे बहुत आक्रामक थे. उन्हें बीच का रास्ता निकाल कर क्रीज पर अधिक समय बिताने पर ध्यान देना होगा.’ 


इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से प्रभावित हुई टीम
मैकग्रा ने आगे कहा, 'तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और हरफनमौला कैमरून ग्रीन की गैरमौजूदगी ने टीम के संतुलन को प्रभावित किया.'


शानदार है ग्लेन मैकग्रा का क्रिकेट करियर
बात अगर ग्लेन मैकग्रा की क्रिकेट करियर की करें तो मैकग्रा अपने करियर में कुल 124 टेस्ट मैच खेले हैं और 563 विकेट चटकाए हैं. इसमें मैच की पारी में 5 विकेट हॉल को 29 बार पूरा किया तो पूरे मैच में 10 विकेट हॉल का कारनामा 3 बार किया है. वहीं, एक नजर उनके वनडे करियर पर डाला जाए तो मैकग्रा कुल 250 वनडे मैच खेले हैं. इसमें 381 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है. 


ये भी पढ़ेंः Gujarat Giants WPL Squad: गुजरात जायंट्स ने स्नेह राणा को नहीं, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.