ब्रिस्बेन करेगा साल 2032 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी, IOC ने किया ऐलान
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOA) ने मंगलवार को 2032 में होने वाले ओलंपिक खेलों के मेजबान के नाम का आधिकारिक तौर पर ऐलान बुधवार को कर दिया.
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच एक साल की देरी से ओलंपिक खेलों का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में होने जा रहा है. इसी बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने साल 2032 में होने वाले ओलंपिक खेलों के मेजबान शहर के नाम का ऐलान कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को साल 2032 के ओलंपिक खेलों का मेजबान घोषित किया गया है. इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है जिसके तीन अलग-अलग शहरों ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी की है. ऑस्ट्रेलिया का सिडनी और मेलबर्न में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो चुका है. साल 1956 में मेलबर्न और साल 2000 में सिडनी ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर चुका है.
2024 में पेरिस करेगा ओलंपिक की मेजबानी
टोक्यो ओलंपिक के बाद साल 2024 में ओलंपिक खेल पेरिस में और 2028 में लॉस एंजिल्स में आयोजित होंगे. ब्रिस्बेन को आधिकारिक तौर पर मेजबान घोषित किए जाने के बाद वहां आतिशबाजी की गई. वहां पर लोग इकट्ठा होकर बड़ी स्क्रीन पर वोटिंग के नतीजों के ऐलान की प्रतीक्षा कर रहे थे.
पीएम बोले हमारे पास है ओलंपिक मेजबानी का अनुभव
ब्रिस्बेन के हाथों में मेजबानी सौंपे जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने कहा, हमारी सरकार को गर्व है कि हमें ब्रिस्बेन में इन खेलों की मेजबानी करने का मौका मिला है. हम शानदार तरीके से इन खेलों का आयोजन करेंगे. हम जानते हैं कि ओलंपिक खेलों का आयोजन कैसे किया जाता है.
ब्रिस्बेन के अलावा कई अन्य शहरों ने 2032 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की थी जिसमें इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट, चीन, कतर की राजधानी दोहा, जर्मनी का रुहर वैली क्षेत्र शामिल थे.
फरवरी में ही हो गई थी दावेदारी पक्की
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्रांत क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिस्बेन को ओलंपिक 2032 का मेजबान घोषित कर दिया गया. फरवरी माह में ही ब्रिस्बेन अन्य शहरों की तुलना में मेजबानी की दौड़ में काफी आगे निकल गया था, एक्जीक्यूटिव बोर्ड ने भी इस फैसले पर अपनी मुहर लगा थी केवल आधिकारिक तौर मेजबान के नाम का ऐलान किया जाना शेष था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.