बुमराह लंबे समय के लिए भारतीय टीम की कप्तानी का विकल्प, दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बयान
बुमराह को गुरुवार को एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत का कप्तान बनाया गया था. नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोविड से संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारंटीन में हैं.
मुंबई: जसप्रीत बुमराह को भारत की कप्तानी के लिए एक विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. बशर्ते वह मैदान के अंदर और बाहर दबाव को प्रबंधित करने में सक्षम हों और उन चीजों को प्राथमिकता दें जिनकी आपको आवश्यकता है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने यह बात कही है.
जयवर्धने ने बुमराह को करीब से देखा है
जयवर्धने ने बुमराह को मुंबई इंडियंस के खेमे में करीब से देखा है. उन्होंने कहा, "तेज गेंदबाज को सीनियर्स का बहुत समर्थन मिलेगा, जब वह इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं."
बुमराह को टेस्ट मैच में दी गई थी कमान
बुमराह को गुरुवार को एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत का कप्तान बनाया गया था क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोविड से संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारंटीन में हैं.
ये भी पढ़ें- कप्तान बनने के बाद बोले बुमराह, बताया कौन हैं प्रेरणा और क्या है आगे का प्लान?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.