मोहाली: मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे. वे टेस्ट क्रिकेट में स्पेशल शतक जड़ने जा रहे हैं. कोहली की एस नायाब सफलता पर उपकप्तान बुमराह ने कई बड़ी बातें कहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली की मेहनत का प्रमाण है 100 टेस्ट


जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की अगुवाई में ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अब जबकि यह स्टार बल्लेबाज अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहा है तब भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ और वर्तमान में उप कप्तान ने कहा कि यह विशिष्ट उपलब्धि उनके पूर्व कप्तान की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है. श्रीलंका के खिलाफ चार मार्च से यहां शुरू होने वाला टेस्ट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा.


कोहली की कप्तानी में बुमराह ने किया डेब्यू


बुमराह ने 2018 में कोहली की कप्तानी में ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. बुमराह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह किसी भी खिलाड़ी के लिये विशेष उपलब्धि होती है. यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है.


अपने देश के लिये 100 टेस्ट मैच खेलना विशिष्ट अवसर होता है और उन्होंने भारतीय टीम की सफलता में बहुत अधिक योगदान दिया है और भविष्य में भी ऐसा करेंगे.


बुमराह से पूछा गया कि क्या वह कोहली को इस विशेष अवसर पर कुछ उपहार देंगे, उन्होंने कहा, ‘‘अगर भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो फिर इससे बेहतर तोहफा कुछ नहीं हो सकता है. वह (कोहली) एक क्रिकेटर के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देना पसंद करते हैं.’’ 


मोहाली में नहीं होगी दर्शकों की एंट्री


मोहाली टेस्ट में दर्शकों को अनुमति नहीं दी गयी है. इस बारे में बुमराह ने कहा, ‘‘हम अभी केवल उस चीज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो हमारे नियंत्रण में है. यदि दर्शक आते तो हमारा हौसला बढ़ता लेकिन यह ऐसी चीज हैं जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं है. हमारे पास इसको लेकर कोई अधिकार नहीं हैं. हम नियम तय नहीं करते.’’ 


ये भी पढ़ें- इस राज्य के DGP का दामाद है IPL में बड़ा खिलाड़ी, अब निभाएगा कप्तानी की जिम्मेदारी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.