नई दिल्लीः Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सूचित किया कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं करेगा. साथ ही पीसीबी ने आईसीसी से शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक में विकल्प पर चर्चा नहीं करने के लिए कहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने पाकिस्तान में टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम संबंधित उलझन सुलझान के लिए आईसीसी ने कार्यकारी सदस्यों की वर्चुअल बैठक बुलाई है.


पीसीबी ने आईसीसी को क्या कहा?


एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पीसीबी ने कुछ घंटे पहले आईसीसी को बताया है कि टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य नहीं है." पीसीबी 'हाइब्रिड मॉडल' का विरोध कर रहा है और उसने आईसीसी को सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए कोई अन्य विकल्प ढूंढा जाए. पाकिस्तान बोर्ड का मानना है कि 'हाइब्रिड मॉडल' में खेलने का मतलब भारत को तरजीह देना होगा.


'भारत में नहीं खेलेगा पाकिस्तान'


सूत्र ने कहा, 'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि शुरू में भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में नहीं खेल सकती थी तो पीसीबी ने इस हालत में हाइब्रिड मॉडल में खेलने की संभावना पर विचार किया था, लेकिन भविष्य में 2031 तक (भारत और बांग्लादेश में वनडे विश्व कप) भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में ही खेले जाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान भारत में नहीं खेलेगा.'


ICC को नियम याद दिलाया


एक अन्य सूत्र ने पुष्टि की कि पीसीबी ने आईसीसी को यह भी सूचित करने के लिए याद दिलाया है कि क्या बीसीसीआई ने अपनी सरकार से लिखित में पत्र प्रस्तुत किया था जिसमें कहा गया था कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने की मंजूरी नहीं दी गई थी. सूत्र ने कहा, 'आईसीसी के नियमों के तहत अगर कोई टीम कहती है कि उसकी सरकार किसी भी आधार पर उसे दूसरे देश में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो बोर्ड को अपनी सरकार के निर्देश लिखित में जमा करने होंगे जो हमने अभी तक नहीं देखे हैं.'


उन्होंने कहा कि पीसीबी ने आईसीसी के आय सृजन में बीसीसीआई और भारतीय बाजार के योगदान को स्वीकार किया है लेकिन आईसीसी को याद दिलाया कि पिछले कुछ वैश्विक टूर्नामेंट के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ अपने मैचों से राजस्व सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि आईसीसी ने अभी तक वर्चुअल बैठक के समय की पुष्टि नहीं की है.


यह भी पढ़िएः चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC की बैठक से पहले भारत ने खेला ऐसा मास्टरस्ट्रोक कि धरी की धरी रह जाएंगी पाकिस्तान की सारी चाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.