PSL की राह पर IPL, KKR के बाद धोनी की टीम में भी कोरोना विस्फोट
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल पर संकट के बादल छा गए हैं. आईपीएल की दो बड़ी टीमों में कोरोना विस्फोट हो गया है.
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल पर संकट के बादल छा गए हैं. आईपीएल की दो बड़ी टीमों में कोरोना विस्फोट हो गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के दल के कई सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
पाकिस्तान सुपर लीग की राह पर IPL
आईपीएल में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गयी है. इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद PSL को रद्द कर दिया गया था. अब कोलकाता नाइट राइडर्स के संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
CSK स्टाफ में कई लोग संक्रमित
सीएसके के CEO काशी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच एल बालाजी और बस क्लीनर की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है. एक बार फिर से सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा.
ये भी पढ़ें- IPL पर कोरोना का साया, KKR के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव RCB के खिलाफ मैच स्थगित
चेन्नई सुपरकिंग्स इस समय दिल्ली में है और बुधवार को उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होना है. ऐसे में अब आने वाले मैचों पर भी संकट बढ़ गया है. सोमवार को होने वाला कोलकाता और RCB का मैच स्थगित किया जा चुका है.
अभी ये खबर सामने नहीं आयी है कि बीसीसीआई आईपीएल अनवरत चालू रखेगी या कुछ दिन के लिए इस पर रोक लगाई जा सकती है. सम्भव है कि सभी खिलाड़ियों को सख्त आइसोलेशन में रखकर दोबारा बायो बबल में शामिल किया जाए ताकि बाकी खिलाड़ियों के संक्रमित होने की आशंका कम हो जाये.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.