Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल के खाते में एक पदक और तय हो गया है. भारतीय टेबल टेनिस के स्टार खिलाड़ी शरत कमल ने विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज अरुणा कादरी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर भारतीय टीम को जीत दिला दी और अब भारतीय टीम ने फाइनल मैच में जगह बना ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेबल टेनिस के टीम इवेंट फाइनल में पहुंचा भारत


शरत कमल ने राष्ट्रमंडल खेलों के टेबल टेनिस पुरुष टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से शिकस्त दी और अब उनका सामना फाइनल में सिंगापुर की चुनौती से होगो. नाइजीरिया के खिलाफ खेले गये इस सेमीफाइनल मैच में जी साथियान और हरमीत देसाई की जोड़ी ने ओलाजाइड ओमोटायो और अबियोदुन बोडे के खिलाफ पहले युगल मुकाबले में सीधे गेम में जीत हासिल कर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी. 


इसके बाद 40 वर्षीय शरत ने  सिंगल्स मुकाबले में भारत को सबसे बड़ी जीत दिलायी. उन्होंने कादरी के खिलाफ  11-9, 7-11, 11-8, 15-13 जीत दर्ज की. भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी जी साथियान ने ओमोटायो को 11-9, 4-11, 11-6, 11-8 से हराकर टीम को शानदार जीत दिलायी.


अब तक 9 पदक जीत चुका है भारत


गौरतलब है कि भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक कुल 9 पदक जीत लिये हैं जिसमें से 7 पदक उसे वेटलिफ्टिंग और 2 पदक जूडो में हासिल हुए हैं. भारतीय दल अब तक 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ही ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. इसके चलते उसने पदकतालिका में अपना छठा स्थान मजबूती से पक्का किया हुआ है. वहीं पर लॉन बॉल में उसने पहली बार फाइनल में जगह बनाकर ऐतिहासिक पदक तय कर लिया है, तो वहीं पर टेबल टेनिस के इस पदक के साथ ही उसके पदकों की संख्या 11 पक्की हो चुकी है.


इसे भी पढ़ें- IND vs WI: आखिरी ओवर के रोमांच में हारा भारत, वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीता मैच



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.