CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में आज किस-किस से भिड़ेगा भारत? जानिए पूरा शेड्यूल
बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की. बता दें, 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. बर्मिंघम में एथलेटिक्स के मेगा इवेंट में आज भारत किस-किस मुकाबले में किन-किन देशों से भिड़ेगा?
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का बुधवार को ब्रिटेन के बर्मिंघम में शानदार आगाज हुआ. 11 दिनों तक होने वाले इस इवेंट में पांच हजार ज्यादा एथलीट्स, 19 गेम्स में हिस्सा लेंगे. भारत भी इस स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा ले रहा है. इवेंट में इस बार महिला क्रिकेट टी20 मुकाबले के शामिल किए जाने के बाद से इस का रोमांच और बढ़ गया है.
30 हजार से ज्यादा दर्शक
बर्मिंघम में बुधवार देर रात 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शानदार शुरुआत हुई. बर्मिंघम के एलेक्ज़ेंडर स्टेडियम में 30 हजार से ज्यादा दर्शक इस शानदार आगाज़ के साक्षी बने.
आठ अगस्त जारी रहने वाले इस इवेंट में पांच हजार से भी ज्यादा एथलीट्स 19 खेलों में 280 पदकों के लिए आपस में भिड़ेंगे. खेलों के पहले दिन आज कई भारतीय खिलाड़ी मैदान में होंगे.
आज भारत का किस-किस से मुकाबला?
बॉक्सिंग- शिव थापा vs सुलेमान बलोच (पाकिस्तान)
शाम 5 बजे बॉक्सिंग में राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में भारत के शिव थापा का मुकाबला पाकिस्तान के सुलेमान बलोच से होगा.
महिला क्रिकेट- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
दोपहर साढ़े 3 बजे पहली बार कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल हुए महिला टी20 क्रिकेट में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.
महिला हॉकी- भारत vs घाना
आज शाम साढ़े 6 बजे भारतीय महिला हॉकी टीम भी अपना पहला मैच खेलेगी. टीम का पहला मैच घाना के साथ हो होगा.
बैडमिंटन मिक्सड टीम- भारत vs पाकिस्तान
बात अगर बैडमिंटन की करें तो आज शाम साढ़े 6 बजे ही मिक्सड टीम के मुकाबले में भारत का मैच पाकिस्तान से है.
टेबल टेनिस (वुमेन्स)- भारत vs साउथ अफ्रीका
दोपहर 3 बजे महिला टेबल टेनिस डबल्स के ग्रुप स्टेज में भारत और साउथ अफ्रीका आमने सामने होंगे.
टेबल टेनिस (मेन्स)- भारत vs बारबडोस
शाम साढ़े 4 बजे पुरुष टेबल टेनिस डबल्स के ग्रुप स्टेज में भारत का मैच बारबडोस से होगा.
टेबल टेनिस- सिंगल्स (वुमेन्स मेन्स)- भारत vs फिजी
रात साढ़े 8 बजे महिला टेबल टेनिस सिंगल्स की बात करें तो आज भारत का पहला मैच फिजी से होगा.
टेबल टेनिस- सिंगल्स (मेन्स मेन्स) भारत vs सिंगापुर
जबकि रात 11 बजे पुरुष सिंगल्स में भारत सिंगापुर से भिड़ेगा.
साथ ही आज लॉन बॉल, साइकलिंग, जिमनास्टिक और स्विमिंग में भी भारत के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. भारत के आज मेडल ईवेंट सिर्फ ट्राएथलन में है. इसके अलावा कोई नहीं.
बर्मिंघम में एथलेटिक्स का मेगा इवेंट
सेरेमनी की खास बात करें तो सबसे पहले रॉयल एयर फोर्स की परेड के साथ इसका आगाज हुआ. ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने गेम्स की औपचारिक शुरुआत की. इवेंट के कार्यक्रम में क्वीन एलिज़ाबेथ और कॉमनवेल्थ के इतिहास को भी इसमें दिखाया गया.
बच्चों के अधिकारों की पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसूफजई भी उद्घाटन समारोह में पहुंचीं. मलाला ने भाषण देते हुए दुनिया के सभी बच्चों की पढ़ाई पर जोर दिया.
एथलीट्स के परेड की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हुई और अंत इंग्लैंड की टीम के साथ, लेकिन जिस टीम की एंट्री पर पूरा स्टेडियम गूंज गया. वो था भारतीय दल.. पीवी सिंधू और मनप्रीत सिंह हाथों में भारतीय तिरंगा लिए टीम को लीड करते नजर आए. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने लिखा 'बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत पर भारतीय दल को शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और अपने शानदार खेल प्रदर्शन से भारत के लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे.'
दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अपना अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था और देश के खिलाड़ी इस पूरी कोशिश में हैं कि इस बार उस प्रदर्शन को ना सिर्फ दोहराया जाए, बल्कि उस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया जाए.
इसे भी पढ़ें- CWG 2022: ओपनिंग सेरेमनी में कौन लेगा नीरज चोपड़ा की जगह, ये दो खिलाड़ी बनेंगे ध्वजवाहक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.