हर बार होती है Glenn Maxwell की चांदी, IPL से कमा चुके हैं 64 करोड़
ग्लैन मैक्सवेल को बेंगलुरू ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. हर बार आईपीएल में मैक्सवेल की लॉटरी लगती है.
चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल की आईपीएल में एक बार फिर लॉटरी लगी है. उन्हें विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB ने खरीदा. ग्लैन मैक्सवेल को बेंगलुरू ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. हर बार आईपीएल में मैक्सवेल की लॉटरी लगती है. अब तक वे आईपीएल से 64 कोरड़ रुपये कमा चुके हैं.
ऐसा रहा है नीलामी में सफर
मैक्सवेल की आईपीएल नीलामी में हमेशा चांदी हुई है. साल 2013 में ग्लैन मैक्सवेल को 5.3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद साल 2014 में वो 6 करोड़ की कीमत पर किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे. इसके बाद साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ की मोटी कीमत पर अपनी टीम में मैक्सवेल को जोड़ा था लेकिन दो सीजन बाद उन्होंने उनका साथ छोड़ दिया लेकिन मैक्सवेल इसके बाद 10.75 करोड़ की कीमत में दोबारा से किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ गए.
इसके बाद बल्ले की चमक फीकी रहने के कारण पंजाब ने उनका साथ छोड़ दिया लेकिन इस बार विराट की टीम ने उनपर विश्वास जताते हुए 14.25 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है.
2013: 5.3 करोड़( मुंबई इंडियन्स)
2014: 6.0 करोड़ (किंग्स इलेवन पंजाब)
2018: 9.0 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स)
2020: 10.75 करोड़ (किंग्स इलेवन पंजाब)
2021: 14.25 करोड़( आरसीबी)
ये भी पढ़ें- क्रिस मॉरिस पर जमकर बरसा पैसा, तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड
आईपीएल से कर चुके हैं कुल 64 करोड़ की कमाई
ग्लैन मैक्सवेल आईपीएल से अबतक कुल 63.42 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं. पिछली नीलामी में 10.75 करोड़ में नीलाम होकर वो सबसे ज्यादा राशि में नीलाम होने वाले विदेशी खिलाड़ी बने थे. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने इस रिकॉर्ड पर दावा ठोक दिया है.
पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बावजूद मंहगे बिके
गौरतलब है कि मैक्सवेल ने आईपीएल में पिछले सीजन में उन्होंने पंजाब के लिये बहुत खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने 13 मैच में केवल 108 रन बनाए थे. उनका औसत भी बहुत खराब रहा था. उन्होंने केवल 15 की औसत से रन बनाए थे. मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट भी केवल 105 का था जो टी-20 में बहुत खराब माना जाता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.