CSK vs LSG: आखिर क्यों तय है चेपॉक में चेन्नई की जीत, राहुल-धोनी बनाएंगे खास रिकॉर्ड
CSK vs LSG Records: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का छठा मैच चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है जहां पर सीएसके की टीम 1426 दिनों बाद खेलने के लिये लौट रही है. सीएसके की टीम को अपने पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद वो लखनऊ के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगी.
CSK vs LSG Records: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का छठा मैच चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है जहां पर सीएसके की टीम 1426 दिनों बाद खेलने के लिये लौट रही है. सीएसके की टीम को अपने पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद वो लखनऊ के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगी. वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम पहले मैच में 50 रनों की जीत के साथ यहां पहुंच रही है जिसके चलते उसका आत्म-विश्वास सातवें आसमान पर होगा.
ऐसे में सीएसके के लिये लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम को मात देना आसान नहीं होगा. हालांकि चेपॉक के मैदान पर बने ये रिकॉर्ड ये बताते हैं कि सीएसके की जीत यहां पर पूरी तरह से तय है. सीएसके की टीम ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच 7 मई 2019 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. होम और अवे फॉर्मेट आने से अगर कोई टीम सबसे ज्यादा खुश है तो वो सीएसके की टीम ही है क्योंकि चेपॉक के मैदान पर उसका जीत प्रतिशत 79 है जो कि किसी भी टीम के लिये खतरे की घंटी बजाने में माहिर है.
चेपॉक के मैदान पर सीएसके की टीम का रिकॉर्ड
सीएसके की बात करें तो चेपॉक के मैदान पर उसने अब तक कुल 56 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 40 में जीत, 15 में हार और एक मैच टाई (जो कि सुपर ओवर में हारा था) रहा है. घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के रिकॉर्ड के मामले में सीएसके आईपीएल की तीसरी सबसे बड़ी टीम है. इस लिस्ट में केकेआर की टीम पहले पायदान पर काबिज है जिसने ईडन गार्डन्स पर खेले गये 71 मैचों में से 45 में जीत हासिल की है जबकि मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े पर खेले गये 68 में से 41 मैचों में जीत दर्ज की है.
चेपॉक पर जमकर बोलता है धोनी का बल्ला
चेपॉक के मैदान पर सिर्फ सीएसके ही नहीं बल्कि कप्तान धोनी की भी तूती बोलती है जो कि 2019 के बाद से अब तक इस मैदान पर आउट नहीं हुए हैं. 2019 में धोनी ने यहां पर खेले गये 4 मैचों की 4 पारियों में 161 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाये थे जो कि हर आईपीएल सीजन में उनका सबसे बेस्ट रहा है. धोनी ने चेपॉक के मैदान पर 1362 रन बनाये हैं जो कि उनके लिहाज से किसी एक मैदान पर बनाया गया सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है.
जानें क्या है एमए चिदंबरम स्टेडियम का रिकॉर्ड
चेपॉक के मैदान पर स्पिनर्स को गेंदबाजी करना पसंद आता है जिन्होंने यहां पर 27 की औसत और 7 से कम की इकॉनमी से विकेट चटकाये हैं तो वहीं पर तेज गेंदबाजों ने 29 की औसत और 8 की इकॉनमी से विकेट हासिल किये हैं. यहां पर खेले गये 67 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 बार जीत हासिल की है.
मैदान पर उतरते ही धोनी रचेंगे इतिहास
इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वो आईपीएल में 5000 रन पूरा करने से महज 8 रन दूर हैं और अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो विराट कोहली की एलिट लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लेंगे. धोनी ने अब तक खेले गये 235 मैचों में 4992 रन बनाये हैं. 8 रन बनाते ही धोनी आईपीएल के इतिहास में 5 हजार रन पूरा करने वाले 7वें क्रिकेटर बन जाएंगे. उनसे पहले यह कारनामा कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स कर चुके हैं. धोनी ने इस दौरान लगभग 40 की औसत और 135 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.
केएल राहुल के नाम भी होगा खास रिकॉर्ड
जहां धोनी इतिहास रचने की कगार पर खड़े हैं तो वहीं पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल भी बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. केएल राहुल टी20 प्रारूप में छक्कों का तिहरा शतक लगाने से महज 11 शॉट्स दूर हैं तो वहीं पर सीएसके के खिलाफ 500 रन बनाने से महज 65 रन दूर हैं. राहुल आईपीएल में 4000 रन पूरा करने से भी 103 रन दूर हैं तो वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कैचों का शतक लगाने से 6 कैच दूर हैं.
इसे भी पढ़ें- DC vs GT Fantasy prediction: दिल्ली में धमाल मचाएंगे ये खिलाड़ी, फैंटेसी लीग में दांव लगा जीत सकते हैं करोड़ों के इनाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.