नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के रोमांचक मुकाबले में संजू सैमसन की सेना ने धोनी ब्रिगेड को हार का स्वाद चखने पर मजबूर कर दिया. सीएसके को आरआर ने 3 रनों से हरा दिया. इस मैच के आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी मौजूद थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी के सामने संदीप शर्मा की शानदार यॉर्कर
जब माही स्ट्राइक पर थे, तो हर किसी को ये लग रहा था कि धोनी विनिंग सिक्सर लगाकर चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत पक्की कर देंगे. हालांकि राजस्थान के संदीप शर्मा ने चेन्नई के फैंन की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया. आपको इस मैच से जुड़ा हर छोटा-बड़ा पहलू बताते हैं.


चेन्नई सुपरकिंग्स vs राजस्थान रॉयल्स स्कोर
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच में संजू की सेना पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जिसका स्कोर इस प्रकार रहा.


राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
यशस्वी जायसवाल को तुषार देशपांडे ने 10 रन पर आउट किया.
जोस बटलर को मोईन अली ने 52 रन पर आउट किया.
देवदत्त पडिक्कल रवींद्र जडेजा ने 38 रन पर आउट किया.
संजू सैमसन को रवींद्र जडेजा ने 00 रन पर आउट किया.
रविचंद्रन अश्विन को आकाश सिंह ने 30 रन पर आउट किया.
शिमरोन हेटमायर 30 रन बनाकर नाबाद रहे
ध्रुव जुरेल को आकाश सिंह ने 04 रन पर आउट किया.
जेसन होल्डर को तुषार देशपांडे ने 00 रन पर आउट किया.
एडम जंपा 01 बनाकर रन आउट हो गए.


अतिरिक्त: 10 रन


कुल: 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 175/8


विकेट पतन: 1-11, 2-88, 3-88, 4-135, 5-142, 6-167, 7-174, 8-175


चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी
आकाश सिंह- 4 ओवर, 40 रन, 2 विकेट
तुषार देशपांडे- 4 ओवर, 37 रन, 2 विकेट
महीश तीक्षणा- 4 ओवर, 42 रन
रवींद्र जडेजा- 4 ओवर, 21 रन, 2 विकेट
मोईन अली- 2 ओवर, 21 रन, 1 विकेट
सिसांडा मगाला- 2 ओवर, 14 रन


चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings)
रुतुराज गायकवाड़ को संदीप शर्मा ने 08 रन पर आउट किया.
डेवोन कॉनवे को युजवेंद्र चहल ने 50 रन पर आउट किया.
अजिंक्य रहाणे को आर अश्विन ने 31 रन पर आउट किया.
शिवम दुबे को आर अश्विन ने 08 रन पर आउट किया.
मोईन अली को एडम जंपा ने 07 रन पर आउट किया.
अंबाती रायुडू को युजवेंद्र चहल ने 01 रन पर आउट किया.
रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे
महेंद्र सिंह धोनी 32 रन बनाकर नाबाद रहे


अतिरिक्त: 10


कुल: 20 ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर- 172/6


विकेट पतन: 1-10, 2-78, 3-92, 4-102, 5-103, 6-113


राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी


संदीप शर्मा- 3 ओवर, 30 रन, 1 विकेट
कुलदीप सेन- 2 ओवर, 8 रन
जेसन होल्डर- 3 ओवर, 37 रन
एडम जंपा- 4 ओवर, 43 रन, 1 विकेट
आर अश्विन- 4 ओवर, 25 रन, 2 विकेट
युजवेंद्र चहल- 4 ओवर, 27 रन, 2 विकेट


आईपीएल के इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई की टीम में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण कुछ बदलाव हुए. मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रिटोरियस की जगह मोईन अली और महीश तीक्षणा को लाया गया है.


राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते. उनकी टीम में भी दो बदलाव देखे गए.


दोनों टीमें इस प्रकार रहीं
राजस्थान रॉयल्स (एकादश):
जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पड़िक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रवि अश्विन, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा
इंपैक्ट प्लेयर विकल्प: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनावेन फरेरा, जो रूट, एडम जम्पा


चेन्नई सुपर किंग्स (एकादश): डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, मोईन अली, सिसांडा मगाला, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, आकाश सिंह
इंपैक्ट प्लेयर विकल्प: अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, शुभ्रांशु सेनापति, शाइक राशिद, राजवर्धन हंगारगेकर
(इनपुट- एजेंसी)


इसे भी पढ़ें- कोरोना से निपटने के लिए क्या है सरकार का प्लान? सीएम योगी ने दिए ये दिशा-निर्देश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.