Pro Kabaddi League 2022:  दबंग दिल्ली केसी ने गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) नौवें सीजन 126वें मैच में गुरुवार को बंगाल वॉरियर्स के साथ 46-46 से टाई खेलते हुए प्लेआफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अब प्लेऑफ के सभी स्लॉट फुल हो चुके है. दिल्ली को प्लेऑफ में जाने के लिए यह मैच जीतना या टाई करना था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाई करते ही प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली


इस टाई के साथ बंगाल के साथ-साथ हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जाएंट्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके. दिल्ली के लिए नवीन ने 16 अंक लिए जबकि बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने 17 अंक बनाए. दिल्ली ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए दूसरे ही मिनट में 3-1 की लीड ले ली लेकिन बंगाल ने जल्द ही स्कोर बराबर किया और फिर छह मिनट के अंदर दिल्ली को ऑल आउट कर 10-5 की लीड ले ली. आलइन के बाद श्रीकांत ने सुपर रेड के साथ दिल्ली को फिर मुश्किल में ला दिया. 


दिल्ली ने हालांकि सुपर टैकल की स्थिति में श्रीकांत को लपक स्कोर 8-14 कर ऑलआउट टाला. नवीन पांच मिनट से बाहर थे. इसी बीच दिल्ली के डिफेंस ने मनिंदर को पहली बार लपक फासला 4 का कर दिया. श्रीकांत की अगली रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. इसके बाद रिवाइव होकर आए मनिंदर दो के डिफेंस में रेड पर गए लेकिन लपक नवीन को रिवाइव करा लिया.


पहले हाफ में बंगाल ने बनाई थी बढ़त


नवीन ने आते ही बोनस ले स्कोर 14-18 किया. अगली रेड पर बंगाल के डिफेंस ने नवीन का शिकार कर लिया. फिर दिल्ली के डिफेंस ने तीसरा सुपर टैकल कर श्रीकांत को लपक फासला 3 का कर दिया. बंगाल ने हालांकि हार नहीं मानी और दिल्ली को दूसरी बार ऑल आउट कर 24-17 की लीड ले ली. आलइन के बाद नवीन ने नाडा को आउट कर एक अंक लिया. फिर दिल्ली के डिफेंस ने श्रीकांत को लपक लिया. पहला हाफ 25-19 से बंगाल के पक्ष में रहा.   


बंगाल ने ब्रेक के बाद लगातार तीन अंक लेकर अपनी स्थिति मजबूत की. इसके बाद दिल्ली ने लगातार दो अंक ले स्थिति को बेकाबू होने से बचाया. फिर नवीन ने दो अंक की रेड के साथ बंगाल को ऑल आउट की ओर धकेल दिया और फिर उसे अंजाम देकर 28-30 कर दिया.


ऑलइन के बाद नवीन ने अंक लिया और फिर डिफेंस ने मनिंदर को लपक लिया. नवीन ने नाडा को किक पर बाहर कर स्कोर 31-31 किया और सुपर-10 भी पूरा किया. संदीप ने कापरे को लपक दिल्ली को लीड दिला दी. नवीन ने डू ओर डाई रेड पर सतपाल को बाहर कर बंगाल को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया. बंगाल ने हालांकि ऑल आउट टालते हुए स्कोर 33-33 कर दिया. दिल्ली ने हालांकि जल्द ही 2 अंक की लीड ले ली. बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था. मनिंदर ने बोनस लेकर फासला 1 का किया. नवीन ने जवाब में नाडा का शिकार कर लिया.


 मनिंदर ने दिल्ली से जीत छीन ड्रॉ पर खत्म किया मैच


मनिंदर ने सुपर रेड के साथ मोमेंटम बदलते हुए बंगाल को 37-36 की लीड दिला दी. फिर नवीन की रेड पर दिल्ली ने दो अंक लेकर स्कोर 38-38 कर दिया. फिर दिल्ली के डिफेंस ने मनिंदर को लपक लिया. दिल्ली ने जल्द ही बंगाल को दूसरी बार ऑल आउट कर 43-39 की लीड ले ली. नवीन ने फिर अपने 15वें रेड अंक के साथ दिल्ली की लीड 4 की कर दी लेकिन मनिंदर ने चार अंक की रेड के साथ स्कोर 44-44 कर दिया.


अगली रेड पर नवीन ने एक अंक लिया. दिल्ली के पास दो अंक की लीड थी. फिर मनिंदर ने बोनस ले स्कोर 45-46 किया. नवीन की अगली रेड खाली गई. अब अंतिम रेड बंगाल की थी. मनिंदर एक अंक लेकर आए और मैच 46-46 पर समाप्त हुआ और इस तरह दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई.


इसे भी पढ़ें- 'इस भारतीय टीम में कोई जोश और जुनून नहीं', वर्ल्ड चैंपियन ने द्रविड़ पर उठाए सवाल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.