दुनिया के सफलतम कोच ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया ताजी हवा का झोंका, कहा- प्रदर्शन में करें सुधार
वाटमोर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कई युवा इस तेज गेंदबाज के नक्शे-कदम पर चलना चाहते है. उन्हें उनकी (आईपीएल) फ्रेंचाइजी द्वारा बरकरार रखा गया जो एक बड़ी बात है. मुझे यकीन है कि यहां के बहुत सारे युवा उनका अनुकरण करना चाहेंगे.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप विजेता कोच डेव वाटमोर ने उमरान मलिक को तेज गेंदबाजी की दुनिया में ‘ताजी हवा का झोंका’ करार देते हुए यहां उम्मीद जताई कि 22 साल के इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में अभी और सुधार होगा.
उमरान मलिक को बताया आंधी का झोंका
निजी स्कूल के शिविर में यहां पहुंचे वाटमोर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कई युवा इस तेज गेंदबाज के नक्शे-कदम पर चलना चाहते है.
पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देशों के कोच रह चुके वाटमोर ने कहा कि तेज गेंदबाजी के लिए उमरान मलिक ताजी हवा के झोंके की तरह हैं. उन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें उनकी (आईपीएल) फ्रेंचाइजी द्वारा बरकरार रखा गया जो एक बड़ी बात है. मुझे यकीन है कि यहां के बहुत सारे युवा उनका अनुकरण करना चाहेंगे.
उन्होंने मलिक को भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद करते हैं कि वह अच्छा करेंगे. उन्हें भारतीय टीम में चुने जाने पर बधाई. हम सभी को उम्मीद है कि उनके प्रदर्शन में और सुधार आयेगा.
भारत आना चाहते हैं वाटमोर
वाटमोर 1979 में भारत दौरे पर आयी उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जिसने घाटी में एक मैच खेला था. उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें यहां आने का और मौका मिलेगा. वाटमोर ने कहा कि मैंने यहां 1979 में एक मैच खेला था जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था. मुझे याद है कि उस दौरे पर पहला मैच श्रीनगर में था. वह श्रीनगर मेरा पहला अनुभव था, वह अद्भुत था. यह मेरी यहां की दूसरी यात्रा है और मुझे उम्मीद है कि यह आखिरी नहीं होगी.
ये भी पढ़िए- IPL Final: गुजरात ने रचा इतिहास, राजस्थान को हरा पहली बार में ही किया खिताब पर कब्जा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.