नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर का सफर आखिरकार खत्म हो गया. उन्हें आगामी सत्र से पहले मेगा नीलामी के लिए मुक्त कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भावुक हुए डिवड वार्नर
इसके बाद, वार्नर ने अपने सभी प्रशंसकों और समर्थकों को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने राशिद खान और केन विलियमसन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हैदराबाद के साथ सफर समाप्त."


कहा- वे नहीं करेंगे रिटेन
एक प्रशंसक ने वॉर्नर से इंस्टाग्राम पर पूछा कि क्या वह फ्रेंचाइजी के लिए खेलना चाहेंगे अगर वे उन्हें रिटेन करते हैं तो, इस पर वार्नर ने आत्मविश्वास से जवाब दिया, "वे नहीं करेंगे और इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता."


ये भी पढ़ेंः Ashes Series: जडेजा का वीडियो देख रहा ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज, कहा...


कप्तानी से हटाया गया था
आईपीएल के दूसरे फेस के दौरान, सनराइजर्स हैदराबाद वार्नर को कप्तानी से हटा दिया था और फिर प्रबंधन ने उन्हें प्लेइंग इलेवन और यहां तक कि टीम से भी बाहर रखा था. इसलिए, उनका रिटेन न किया जाना प्रशंसकों के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है. बता दें कि वार्नर को कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि, वार्नर ने अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल का खिताब भी जिताया है.


ये भी पढ़ेंः IPL 2022 Retention: जानिए किस टीम ने किस खिलाड़ी पर चला दांव, यहां देखें रिटेन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.