Purani Dilli 6 to face South Delhi Superstarz Today: दिल्ली प्रीमियर लीग टी-20 के उद्घाटन संस्करण का आगाज शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में होने जा रहा है, जिसमें पुरानी दिल्ली 6 का मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज से होगा. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित यह लीग राष्ट्रीय राजधानी में सबसे रोमांचक क्रिकेट आयोजनों में से एक बनने जा रही है, जिसमें भारतीय क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छह पुरुष टीमों और चार महिला टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ, डीपीएल टी20 क्रिकेट के एक नए दौर को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. टूर्नामेंट की शुरुआत एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगी. जहां मैच भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.


अरुण जेटली स्टेडियम में सजेगी महफिल
DPL के पहले सीजन की शुरुआत बॉलीवुड सिंगर बादशाह और बॉलीवुड स्टार सोनम बाजवा की परफॉर्मेंस से होगी. अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होने वाला यह समारोह दिल्ली के समृद्ध क्रिकेट इतिहास और विविध संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन भी होगा, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक प्रदर्शनों का मिश्रण होगा, जो क्रिकेट प्रेमियों और आम दर्शकों दोनों को ही आकर्षित करेगा.


Purani Dilli 6 vs South Delhi Superstarz
डीपीएल टी-20 का पहला मैच पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच रात 8:30 बजे से शुरू होगा. दिल्ली प्रीमियर लीग टी-20 नई दिल्ली के प्रतिष्ठित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सीजन 17 अगस्त से 8 सितंबर के बीच चलेगा. लीग में कुल 40 मैच होंगे, जिनमें से 33 पुरुष वर्ग में और 7 महिला वर्ग में होंगे. यह लीग 23 दिनों तक लगातार क्रिकेट से भरपूर होगी.


पुरानी दिल्ली 6 की टीम (Purani Dilli 6 Team Squads)
ऋषभ पंत, ललित यादव, इशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण.


साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम (South Delhi Superstarz Squads)
आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, प्रियांश आर्य, सुमित माथुर, दिविज मेहरा, कुँवर बिधूड़ी, दिग्वेश राठी, तेजस्वी दहिया, राघव सिंह, सौरभ देसवाल, सार्थक रे, लक्ष्य सहरावत, तरूण बिष्ट, शुभम दुबे, विजन पांचाल, ध्रुव सिंह, मयंक गुप्ता ,अंशुमान हुडा, अनिंदो नहाराय, दीपांशु गुलिया.


ये भी पढ़ें- GK Quiz: किस जानवर की पानी पीने से मौत हो जाती है?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.